ChatGPT में कैसे यूज करेंगे WhatsApp जैसा ग्रुप चैट फीचर, नया तरीका मचा रहा हलचल
चैटजीपीटी पर एक ग्रुप का इनवाइट आप अधिकतम 20 लोगों तक शेयर कर सकते हैं और इसके लिए ग्रुप क्रिएट करना होगा।

ChatGPT Group Chat Option: ChatGPT यूजर्स भी वॉट्सऐप की तरह ग्रुप चैट का मजा ले सकते हैं क्योंकि OpenAI ने ChatGPT में ग्रुप चैटिंग का फीचर दे दिया है। इसके जरिए यूजर्स को शेयर्ड स्पेस बनाने में मदद मिलती है जहां वो दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवारों, कुलीग आदि के साथ जुड़ सकते हैं और कॉमन प्लेस पर आपस में बात कर सकते हैं। जिस तरह ग्रुप चैट का फीचर आपको WhatsApp में मिलता है, ठीक उसी तरह अब ChatGPT में भी आप अपना शेयर्ड स्पेस बना सकते हैं और कॉमन बातें कर सकते हैं।
इसमें आपको चैटजीपीटी के एआई चैटबॉट की मदद भी मिलेगी जैसे कि अगर आपका किसी शाम को शहर में चिल करने का प्लान है तो इसमें चैटजीपीटी की मदद से रेस्टोरेंट चुन भी सकते हैं और प्लानिंग करने से लेकर दोस्तों, फैमिली, कुलीग आदि तक ये मैसेज पहुंचाने में ग्रुप चैटिंग का फीचर काम आने वाला है जैसे कि वॉट्सऐप पर आप कर सकते हैं। ये फिलहाल फ्री, गो प्लस और प्रो वर्जन के लिए लॉन्च किया गया है और इसे वेब और ऐप वर्जन दोनों के लिए लॉन्च कर दियागया है।
कितने लोगों को इनवाइट कर सकते हैं शेयर
चैटजीपीटी पर इनवाइट आप अधिकतम 20 लोगों तक शेयर कर सकते हैं और इसके लिए ग्रुप क्रिएट करना होगा। इसके लिए आपको प्रॉम्प्ट यूज करके ग्रुप क्रिएट करना होगा या ग्रुप में मेंबर्स को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा फोटो का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे वॉट्सऐप पर आप किसी ग्रुप के लिए करते हैं।
कैसे काम करेगा ये ग्रुप चैट फीचर
चैटजीपीटी के विंडो पर यूजर्स को टॉप राइट पर पर्सन या इंसान जैसा आइकन बना मिलेगा। इस आइकन का इ्स्तेमाल करके चैट करें और इसी की मदद से दूसरे यूजर्स को चैट के लिए इवाइट करें। साइडबार में आपको वो सभी मेंबर्स दिखेंगे जो आपके ऐड किए हैं चाहें वो 20 हों या इससे कम हों।
यूजर्स के पास क्या-क्या होंगे अधिकार
चैटजीपीटी यूजर्स के पास जो भी अधिकार होंगे उनमें एक तो बेसिक हक है कि यूजर्स जब चाहें चैट से एक्जिट कर सकते हैं और चाहें तो किसी को रिमूव भी किया जा सकता है लेकिन जिसने ग्रुप क्रिएट किया है उसको हटाया नहीं जा सकता है।
यह भी पढ़ें
Poco F8 Series की लॉन्च डेट आई सामने; शानदार बैटरी, पावरफुल OS सहित कई फीचर्स से होगा लैस