Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Poco F8 Series की लॉन्च डेट आई सामने; शानदार बैटरी, पावरफुल OS सहित कई फीचर्स से होगा लैस

Poco F8 Series की लॉन्च डेट आई सामने; शानदार बैटरी, पावरफुल OS सहित कई फीचर्स से होगा लैस

Poco F8 Series में एंड्रॉइड 16 से पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की बात कही जा रही है और इन फोन में शानदार बैटरी, पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दमदार कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Nov 17, 2025 11:37 am IST, Updated : Nov 17, 2025 11:38 am IST
Poco F8 Series- India TV Hindi
Image Source : POCOGLOBAL/X पोको एफ8 सीरीज

Poco F8 Series: Poco ने अपने अगले ग्लोबल लॉन्च इवेंट के लिए 26 नवंबर की तारीख बुक कर ली है। ये ग्लोबल लॉन्च इवेंट इंडोनेशिया के बाली में होने वाला है। Poco इस इवेंट में अपनी F8 Series का लॉन्च करने जा रही है। हालांकि अभी कंपनी ने इस बात का ऐलान नहीं किया है कि कौन-कौन से फोन इस इवेंट में लॉन्च किए जाएंगे लेकिन माना जा रहा है कि Poco F8 Pro और Poco F8 Ultra फोन यहां लाए जाएंगे। ये भी कहा जा रहा है कि स्टैंडर्ड Poco F8 फोन शायद इस समय पर लॉन्च नहीं किया जाएगा लिहाजा इस लॉन्च इवेंट में शायद हाई-एंड मॉडल पर फोकस रहेगा। इस लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आएगी जिसे यूजर्स देख सकते हैं।

Poco F8 Series में एंड्रॉइड 16 से पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा

Poco F8 Series में एंड्रॉइड 16 से पावर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने की बात कही जा रही है और इन फोन में शानदार बैटरी, पावरफुल ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दमदार कैमरा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। Poco F8 Pro को लेकर जो पहले लीक खबरें आईं थीं उसमें 6.59-इंच का OLED पैनल मिलने की बात कही गई थी और  Poco F8 Ultra में 6.9-इंच का OLED पैनल मिलने की खबरें थीं. इन दोनों के ही 1.5K रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। इनके जरिए पोको की योजना है कि परफॉर्मेस -फोकस्ड यूजर्स को टारगेट किया जा सकेगा। अपकमिंग सीरीज के फोन एंड्रॉइंड 16 पर बेस्ड होंगे और Hyper OS3 पर काम करेंगे। 

Poco F8 Series के फोन में और क्या होंगे फीचर्स

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फोन में स्नैपड्रैगन के टॉप टियर प्लेटफॉर्म की ओर इशारा मिलता है। F8 प्रो में स्नैपड्रैगन 8 Elite का इस्तेमाल हो सकता है, जबकि अल्ट्रा मॉडल 8 Elite  Gen 5 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकता है। आगे की तरफ दोनों फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। रियर कैमरों की बात करें तो, प्रो मॉडल में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2x जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा होने की बात कही गई है। अल्ट्रा मॉडल में प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो सेटअप के लिए तीन अलग-अलग 50 मेगापिक्सल सेंसर हो सकते हैं। कुछ लीक्स में अल्ट्रा मॉडल में एक अतिरिक्त रियर स्पीकर होने की भी बात कही गई है।

कनेक्टिविटी फीचर्स और परफॉर्मेंस

Poco F8 प्रो स्नैपड्रैगन 8 एलीट और Poco F8 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 चिप दी जा सकती है जिससे इसकी परफॉर्मेंस काफी दमदार रह सकती है। बैटरी और कनेक्टिविटी की बात करें तो पोको एफ 8 सीरीज में आने वाले फोन में 100 वॉट फास्ट चार्जिंग की फैसिलिटी मिल सकती है। और फीचर्स की बात करें तो वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, सिम कार्ड स्लॉट जैसे बेसिक और कनेक्टिविटी फीचर्स तो होंगे ही, ये फोन 5जी को भी सपोर्ट करने वाला हैंडसेट होने वाला है।

यह भी पढ़ें

2.5GB डेली डेटा वाला Jio का ये प्लान करेगा हर जरूरत पूरी, सिर्फ इतने रुपये में मिलेगा धांसू प्रीपेड प्लान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement