फ्लिपकार्ट पर आज से शुरू हुए ईयर एंड सेल में गूगल पिक्सल 10 की कीमत में भारी कटौती की गई है। गूगल का यह फ्लैगशिप फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह सेल 5 दिसंबस से लेकर 10 दिसंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है। 6 दिन तक चलने वाले इस सेल में स्मार्टफोन के अलावा कई और प्रोडक्ट्स काफी सस्ते में खरीदे जा सकते हैं।
Google Pixel 10 पर ऑफर
गूगल का यह फ्लैगशिप फोन एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 12GB रैम और 256GB में आता है। इस फोन को 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में यह 72,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खरीद पर 7,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। HDFC बैंक के कार्ड से इसे खरीदने पर यह ऑफर मिलेगा। वहीं, अन्य बैंक के कार्ड से फोन खरीदने पर 5% या 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। पुराना फोन एक्सचेंज कराने पर 68,050 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
Google Pixel 10 के फीचर्स
इस फ्लैगशिप फोन में 6.3 इंच का Acuta OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 मिलता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक की है। गूगल ने इस फोन में Tensor G5 प्रोसेसर यूज किया है और इसके साथ 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
गूगल का यह फोन 4,970mAh की बैटरी और 30W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन में एक फिजिकल और एक eSIM का ऑप्शन मिलता है। यह फोन IP68 वाटर और डस्ट प्रूफ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन वाइड एंगल कैमरा मिलेगा। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10.5MP का कैमरा मिलता है। यह Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ें -
आपके एक फोन नंबर से मिल जाएगी सारी जानकारी, ये वेबसाइट बनी साइबर अपराधियों का नया हथियार
अहान पांडे से लेकर जुबिन गर्ग तक, इस साल गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च? जानें A to Z