Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आपके एक फोन नंबर से मिल जाएगी सारी जानकारी, ये वेबसाइट बनी साइबर अपराधियों का नया हथियार

आपके एक फोन नंबर से मिल जाएगी सारी जानकारी, ये वेबसाइट बनी साइबर अपराधियों का नया हथियार

साइबर अपराधियों को एक नया हथियार मिल गया है। एक वेबसाइट ने उनका काम आसान बना दिया है। इस वेबसाइट पर आपका फोन नंबर दर्ज करते ही आपकी कई निजी जानकारियों का पता चल जाता है और यह आपकी लोकेशन तक को बता सकती है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 05, 2025 11:12 am IST, Updated : Dec 05, 2025 11:13 am IST
Proxy Earth- India TV Hindi
Image Source : PROXY EARTH WEBSITE SCREENGRAB प्रॉक्सी अर्थ वेबसाइट

साइबर अपराधी आपके साथ ठगी करने के लिए नए-नए पैंतरे अपनाते हैं। वो आपकी निजी जानकारियां कलेक्ट करते हैं और फिर आपके साथ धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं। आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड के नए मामले सामने आते हैं। इन दिनों साइबर अपराधियों के लिए एक वेबसाइट नए हथियार के तौर पर काम कर रही है। इस वेबसाइट पर आपका फोन नंबर एंटर करने से आपकी लोकेशन से लेकर निजी डिटेल्स तक का पता लग जाता है। यह वेबसाइट इतनी खतरनाक है कि इसमें आपके लाइव मूवमेंट्स का भी पता चल सकता है।

इस वेबसाइट ProxyEarth को राकेश नाम के एक व्यक्ति ने बनाई है। इस पर आरोप है कि ये भारतीय यूजर्स के फोन नंबर से उनकी लोकेशन से लेकर निजी जानकारी लीक कर रही है। एक्सपर्ट्स का दावा है कि वेबसाइट भारत के टेलीकॉम इंफ्रॉस्ट्रक्चर के लूप-होल्स का फायदा उठाकर लोगों के फोन नंबर से उनकी हर जानकारी मुहैया करा देती है। यह फोन नंबर के आधार पर नजदीकी मोबाइल टावर के लोकेशन यानी टावर ट्रायंगुलेशन डेटा यूज करके उनकी लाइव लोकेशन का पता लगा लेती है।

इस वेबसाइट पर पहले भी लोगों के निजी डेटा और लाइव लोकेशन लीक करने का आरोप लगा रहा है। इसमें जैसे ही आपका मोबाइल नंबर यूज किया जाता है यह आपका और आपके पिता का नाम, वैकल्पिक नंबर और ई-मेल आईडी के साथ-साथ लोकेशन की जानकरी शेयर कर देती है। कई मामलों में ये वेबसाइट सटीक लाइव लोकेशन की जानकारी तक दे देती है।

कैसे करती है काम?

प्रॉक्सी अर्थ वेबसाइट मोबाइल टावर से मिल रहे सिग्नल के आधार पर यूजर की लोकेशन और टेलीकॉम डेटा का रिकॉर्ड लेकर उसकी निजी जानकारी जैसे कि नाम, जन्मतिथि, वैकल्पिक नंबर आदि की जानकारी मुहैया करा देता है। उदाहरण के तौर पर अगर आपने किसी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड खरीदने के लिए जो दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं ये उनसे जानकारी प्राप्त कर लेती है। यह वेबसाइट साइबर अपराधियों के लिए एक नए हथियार के तौर पर काम कर रही है।

कौन है राकेश?

इंडिया टुडे के मुताबिक, इस वेबसाइट को क्रिएट करने वाला राकेश खुद को एक प्रोगामर और वीडियो एडिटर बताता है। ऐसी भी खबरें सामने आ रही है कि वो पायरेटेड कंटेंट बेचने वाली कुछ वेबसाइट्स भी चला रहा है। राकेश का कहना है कि वो इस वेबसाइट को बनाकर कुछ गलत नहीं कर रहा है। वो वही डेटा यूज कर रहा है, जो पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है और डेटा लीक की वजह से पब्लिक हो चुका है। उसका कहना है कि वो अपनी वेबसाइट का इस्तेमाल विज्ञापन और ट्रैफिक आकर्षित करने वाले एक प्लेटफॉर्म के तौर पर कर रहा है। यह वेबसाइट पिछले एक सप्ताह से लाइव है और अभी भी इंटरनेट पर उपलब्ध है, जो भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा खतरा है।

यह भी पढ़ें -

अहान पांडे से लेकर जुबिन गर्ग तक, इस साल गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा क्या हुआ सर्च? जानें A to Z

फ्लिपकार्ट पर इस दिन शुरू होगी साल की आखिरी सेल, सस्ते मिलेंगे स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज समेत कई आइटम

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement