A
Hindi News टेक न्यूज़ Twitter में ऐसे दोबारा मिलेगा Blue Tick, जानें मंथली फीस और फुल प्रॉसेस, कई सेलिब्रिटी के अकाउंट से भी से हटा मार्क

Twitter में ऐसे दोबारा मिलेगा Blue Tick, जानें मंथली फीस और फुल प्रॉसेस, कई सेलिब्रिटी के अकाउंट से भी से हटा मार्क

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए अब आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अगर भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की फीस की बात करें तो यह दो तरह का है। डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन के लिए अलग-अलग फीस है। आपको बता दें कि एमएस धोनी, सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई सेलिब्रिटी के अकाउंट से भी ब्लू टिक मार्क हट गया है।

Twitter Blue, twitter blue price india, twitter blue tick, twitter removes blue badges, MS dhoni, - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो ट्विटर ने कई सेलिब्रिटी के अकाउंट से भी ब्लू टिक मार्क को हटा दिया है।

How to get Back Blue Subscription in Twitter: एलन मस्क का ट्विटर का मालिक बनने के बाद से इस माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर कई बड़े बदलाव हो चुके हैं। जैक डॉर्सी का ट्विटर अब पहले जैसा नहीं रहा। 21 अप्रैल यानी आज से ट्विटर ने लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट्स यानी जितने भी अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक मार्क को हटा लिया है। एलन मस्क की तरफ से इसका ऐलान पहले ही कर दिया गया था कि 20 अप्रैल के बाद से अनपेड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा लिया जाएगा। अब इंडिविजिअल के साथ साथ कंपनियों और ऊंचे पदों पर बैठे लोगों को भी ब्लू टिक के लिए पेमेंट करना होगा। आइए जानते हैं कि आप कैसे ब्लू टिक या फिर दूसरे वेरिफाइड मार्क पा सकते हैं।

Twitter में किसे-कौन सा वेरिफाइ मार्क मिलेंगे

बता दें कि एलन मस्क ने की तरह के वेरिफाइड मार्क लॉन्च किए हैं। यदि आपका अकाउंट के कंपनी का अकाउंट है तो उसके लिए आपको ऑरेंज टिक का सब्सक्रिप्शन लेना होगा, यदि आप किसी सरकारी पद पर कार्यरत हैं तो आपको ग्रे कलर का वेरिफाइड टिक मार्क का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। अगर आप इंडिविजुअल है तो आपको ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

अगर आपके अकाउंट से ब्लू टिक मार्क हट गया है तो आप इसे दोबारा भी पा सकते हैं। उपयोग के अनुसार आप सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। अगर आप इंडिविजुल अकाउंट चलाते हैं तो आपको ब्लू सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और पेमेंट करते ही आपके अकाउंट में ब्लू टिक वापस आ जाएगा। 

Twitter Blue Tick Fees

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए अब आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे। अगर भारत में ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन की फीस की बात करें तो यह दो तरह का है। डेस्कटॉप और मोबाइल वर्जन के लिए अलग-अलग फीस है। डेस्कटॉप के लिए ब्लू टिक का मंथली फीस 650 रुपये है लेकिन अगर आप डेस्कटॉप का एनुअल प्लान ले लेते हैं तो आपको 6800 रुपये देने पड़ेगें।

अगर आप मोबाइल वर्जन के लिए ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको मंथली 900 रुपये खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन अगर वहीं आप इसका  वार्षिक प्लान लेते हैं तो 9400 खर्च करने पड़ेंगे। 

कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट से हटा ब्लू टिक

कल रात से सोशल मीडिया में ब्लू टिक ट्रेंडिंग टॉपिक बना हुआ है। ट्विटर ने अब लेगेसी ब्लू टिक मार्क हटा दिए हैं। सिर्फ साधारण लोग ही नहीं बल्कि कई सेलिब्रिटीज के अकाउंट्स से भी ब्लू टिक मार्क हट गया है। महेंद्र सिंह धोनी (Twitter Blue Tick MS Dhoni), शहरुख खान, सलमान खान, रोहित शर्मा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath Twitter Blue Tick), रतन टाटा, गौतम अडानी, आनंद महिंद्रा, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।

ऐसे वापस मिलेगा ब्लू टिक

  1. ब्लू टिक वापस पाने के लिए आपको ऐप या वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  2. अब होम पेज में लेफ्ट साइड में प्रोफाइल का ऑप्शन मिलेगा, इस पर टैप करके Twitter Blue पर जाएं। 
  3. अब आपको यहां पर मंथली और एनुअल प्लान के ऑप्शन मिलेगें।
  4. आप अपने यूज के अनुसार किसी एक प्लान को सेलेक्ट कर सके हैं। 
  5. सब्सक्रिप्शन प्लान को सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट करना होगा। 
  6. पेमेंट होने के बाद कुछ समय में आपके अकाउंड में ब्लू टिक ऐड कर दिया जाएगा।
  7. आपको बता दें कि ट्विटर कंपनी की शर्तों के आधार पर ही अकाउंट को ब्लू टिक चेकमार्क देगा। 

यह भी पढ़ें- Vi के इस प्लान में मिल रही है 30 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 60 GB डेटा और भी बहुत कुछ