स्मार्टफोन मेकर कंपनी सैमसंग ने पिछले कुछ दिनों में अपने कई सारे प्रीमियम और फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दाम में कटौती की है। अगर आप सैमसंग नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Samsung Galaxy S23 5G के दाम काफी बड़ी गिरावट आ चुकी है। इस समय इस सीरीज के एक दमदार फोन Samsung Galaxy S23 Plus 5G को काफी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
अगर आप एक दमदार प्रोसेसर, किलर डिजाइन और टॉप नॉच कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Samsung Galaxy S23 Plus 5G आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस हो सकता है। इस स्मार्टफोन में आपको वह सभी फीचर्स मिलने वाले हैं जो एक फ्लैगशिप और प्रीमियम स्मार्टफोन में होने चाहिए। अभी यह स्मार्टफोन हैवी डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको इसकी सारी डिटेल बताते हैं।
SAMSUNG Galaxy S23 Plus के दाम में भारी गिरावट
आपको बता दें कि SAMSUNG Galaxy S23 Plus को आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। प्राइम में गिरावट के बाद इस स्मार्टफोन के डिमांड काफी बढ़ चुकी है। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 1,16,999 रुपये पर लिस्टेड हैं लेकिन अभी इस पर 27% का बड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद आप इसे सिर्फ 84,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटोसैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।
फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ आप एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के माध्यम से आप इसमें एक्स्ट्रा बचत भी कर सकते हैं। अगर आप इस डिस्काउंट के साथ SAMSUNG Galaxy S23 Plus 5G को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह ऑफर अभी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल पर मिल रहा है।
SAMSUNG Galaxy S23 Plus 5G के स्पेसिफिकेशन्स
- SAMSUNG Galaxy S23 Plus को सैमसंग ने पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया था। इसमें 6.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है।
- इसमें एमोलेड डिस्प्ले पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ का सपोर्ट और साथ ही 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर रन करता है जिसे आप एंड्रॉयड 14 पर अपग्रेड कर कते हैं।
- यह प्रीमियम स्मार्टफोन Qualcomm SM8550-AC Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आता है।
- इसमें 8GB की रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें UFS 4.0 का सपोर्ट मिलता है।
- फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+10+12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें- AC के फिल्टर को कितने दिन में साफ करना चाहिए? ये गलती बर्बाद कर देगी आपका महंगा एसी