A
Hindi News टेक न्यूज़ आईफोन की लुक वाला दमदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है इसकी कीमत

आईफोन की लुक वाला दमदार स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 10 हजार रुपये से कम है इसकी कीमत

स्मार्टफोन मेकर कंपनी इनफिनिक्स ने अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 40i को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी ने अभी इसे सऊदी अरब के मार्केट में पेश किया है लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इनफिनिक्स ने इस बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन को आईफोन की तरह का दमदार लुक दिया है।

infinix hot 40i, infinix hot 40i news, infinix hot 40i news hindi,infinix, infinix hot 40i specifica- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो लॉन्च हुआ आईफोन की तरह दिखने वाला दमदार स्मार्टफोन।

इनफिनिक्स बजट सेगमेंट में Infinix Hot 40i को अगले महीने दिसंबर में ग्लोबली लॉन्च करेगी। हालांकि कंपनी ने अभी इसे सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया है। इसका ग्लोबल लॉन्च 9 दिसंबर को किया जाएगा। बजट सेगमेंट में होने के बावजूद कंपनी ने इसे प्रीमियम डिजाइन और दमदार फीचर्स दिए हैं। कंपनी ने इसे iPhone 14 की तरह का लुक दिया है। 

 Infinix Hot 40i के ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी इसकी एंट्री हो जाएगी। इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन आईफोन की तरह बॉक्सी डिजाइन में आता है। इनफिनिक्स ने इसे बेहद किफायती रेंज में पेश किया है। इस फोन की कीमत 9000 रुपये के करीब रखी गई है। 

डे-टू-डे वर्क में यह स्मार्टफोन आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाला है क्योंकि इसमें दमदार प्रोसेसर के साथ ही बड़ी रैम और स्टोरेज भी उपलब्ध कराई गई है। Infinix Hot 40i में हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। आइए आपको इसके फीचर्स के बारे में आपको डिटेल से जानकारी देते हैं। 

Infinix Hot 40i  के फीचर्स

  1. Infinix Hot 40i  में आपको 6.56 इंच की एचडी प्लस रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले स्मूथ रूप से काम करे इसके लिए कंपनी ने इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। 
  3. Infinix Hot 40i को कंपनी ने मीडियाटेक हेलिओ जी88 चिपसेट के साथ पेश किया है। 
  4. Infinix Hot 40i में ग्राहकों को 8GB की रैम और 256GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  5. फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। 
  6. प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। 
  7. Infinix Hot 40i  को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी। 

यह भी पढ़ें- अगर आप भी इस्तेमाल करते हैं ये ब्राउजर, तो हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी की चेतावनी