A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 16 Series में लॉन्च हों सकते हैं 5 मॉडल्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स आई सामने

iPhone 16 Series में लॉन्च हों सकते हैं 5 मॉडल्स, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स आई सामने

Apple iPhone 16 सीरीज को लॉन्च होने में अभी काफी समय है लेकिन फैंस के बीच में अभी से इसकी चर्चा शुरू हो गई है। अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर अब एक बड़ी डिटेल सामने आई है। लीक्स की मानें तो ऐपल इस बार दो नए मॉडल के साथ iPhone 16 सीरीज में कुल 5 आईफोन्स को लॉन्च कर सकता है।

iPhone 16, iPhone 16 Series, iPhone 16 Price, iPhone 16 models, iPhone 16 Specifications- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईफोन 16 सीरीज में ग्राहकों को मिलेंगे कई नए फीचर्स।

ऐपल सितंबर अक्टूबर महीने में iPhone 16 Series को लॉन्च कर सकता है। अभी इसकी लॉन्चिंग को काफी समय बचा हुआ है लेकिन ऐपल लवर्स के बीच में आईफोन की अपकमिंग सीरीज को लेकर अभी से ही एक्साइटमेंट है। iPhone 16 को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लीक के मुताबिक 2024 में ऐपल iPhone 16 सीरीज में पांच मॉडल लॉन्च कर सकता है। Apple ने पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 15 Series में 4 मॉडल पेश किए थे। 

इस साल ऐपल लवर्स को iPhone 16 Series में दो नए iPhone 16 SE मॉडल देखने को मिल सकते हैं। सीरीज में कंपनी ग्राहकों के लिए iPhone 16 SE, iPhone 16 Plus SE, iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को बाजार में उतार सकती है। इन सभी मॉडल्स के कुछ स्पेसिफिकेशन्स डिटेल्स भी सामने आ चुके हैं। 

अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर टिप्स्टर ने किया खुलासा

टिप्स्टर Majin Bu ने अपकमिंग iPhone 16 सीरीज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। टिस्प्सटर के अनुसार इस बार सीरीज में कई सारे वेरिएंट देखने को मिल सकते हैं। इतना ही नहीं इस बार यूजर्स को iPhone 16 सीरीज में नया डिजाइन भी देखने को मिलेगा। नई ऐपल सीरीज में काफी कुछ बदलने वाला है। इस बार यूजर्स को डायग्नल स्टाइल में कैमरा सेटअप देखने को नहीं मिलेगा। 

iPhone 16 सीरीज में मिलेगी बड़ी डिस्प्ले

iPhone 16 SE में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि वहीं iPhone 16 SE Plus में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। दोनों ही मॉडल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं। इस नई सीरीज में भी ग्राहकों को Dynamic Island का फीचर मिलने वाला है। इसके साथ ही iPhone 16 और iPhone 16 Pro  में 6.3 इंच की डिस्प्ले जबकि वहीं  iPhone 16 Pro Max 6.9 इंच की डिस्प्ले मिल सकती है। ये तीनों ही मॉडल्स 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं। 

iPhone 16 Series की कीमत

अगर कीमत की बात करें तो लीक के मुताबिक iPhone 16 SE मॉडल को $699 यानी लगभग 58,000 रुपये में बाजार में पेश किया जा सकता है। iPhone 16 SE Plus के 256GB स्टोरेज को $799 यानी करीब 66,000 रुपये में पेश किया जा सकता है।  iPhone 16 के 256GB मॉडल को कंपनी $699 यानी करीब 58,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 Pro के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को  $999 यानी लगभग 83,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं iPhone 16 सीरीज के सबसे टॉप मॉडल यानी Phone 16 Pro Max के 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की बात करें तो इसे $1099 यानी लगभग 91,000 रुपये में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Jio का 84 दिन वाला सस्ता प्लान, 14 OTT बेनेफिट्स के साथ मिलेगा 18GB एक्स्ट्रा डाटा