A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 18 की डिस्प्ले ब्राइटनेस होगी और चमकदार, जानें और क्या हो सकता है खास

iPhone 18 की डिस्प्ले ब्राइटनेस होगी और चमकदार, जानें और क्या हो सकता है खास

लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि iPhone 18 में अब तक के आईफोन से सबसे ज्यादा डिस्प्ले ब्राइटनेस हो सकती है, जानिए और क्या खास हो सकता है।

iPhone Display- India TV Hindi Image Source : INDIA TV आईफोन डिस्प्ले

iPhone 18:  एप्पल आईफोन 18 पर एक्टिव तरीके से काम कर रहा है, जिसके अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि अभी एक साल बाकी है, लेकिन अफवाहों और लीक से एप्पल के स्टैंडर्ड मॉडल में किए जाने वाले अपग्रेड के बारे में लगातार जानकारी मिल रही है। iPhone 18 से जुड़ी एक नई लीक से पता चला है कि डिस्प्ले की ब्राइटनेस में काफी बढ़ोतरी होगी। एक सूत्र ने दावा किया है कि कंपनी ज्यादा ब्राइट OLED पैनल की जरूरतों पर विचार कर रही है, जिसके चलते एक नए सप्लायर को शामिल करना पड़ सकता है।

iPhone 18 के डिस्प्ले की चमक को लेकर आई जानकारी

इंस्टेंट डिजिटल के वीबो पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक ऐप्पल ने कथित तौर पर आईफोन 18 के OLED पैनल के पर्फॉर्मेंस को लेकर अपनी अपेक्षाएं बढ़ा दी हैं। इस बार मुख्य ध्यान लाइट ट्रांसमिटेंस पर है जो बिजली की खपत कम करते हुए डिस्प्ले की चमक को सीधे असर डालता है। इन नए स्टैंडर्ड को ऐप्पल के अब तक अपने सप्लायर्स से मांगी गई किसी भी डिमांड से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है।

एप्पल के ब्राइटनेस स्टैंडर्ड्स लगातार बढ़ रहे

हाल के iPhones में ब्राइटनेस में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है। iPhone 15 और उसके बाद के मॉडल लगभग 1000 निट्स की सामान्य ब्राइटनेस प्रदान करते हैं, जबकि HDR और बाहरी उपयोग के लिए ब्राइटनेस का स्तर और भी अधिक होता है। आईफोन 17 ने बाहरी ब्राइटनेस को और भी बढ़ाकर 3000 निट्स तक पहुंचा दिया। लेटेस्ट लीक से पता चलता है कि iPhone 18 एक कदम और आगे बढ़ सकता है, हालांकि ब्राइटनेस के सटीक आंकड़े अभी तक नहीं बताए गए हैं।

सैमसंग डिस्प्ले को दिया गया कुछ ऑर्डर

साउथ कोरिया की अलग-अलग रिपोर्ट्स इस बारे में कुछ और जानकारी देती हैं। एप्पल को OLED पैनल सप्लाई करने वाली BOE को प्रोडक्शन और क्वालिटी संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसकी वजह से कुछ पैनलों के प्रोडक्शन में देरी हुई है और कुछ मामलों में प्रोडक्शन रुक भी गया है। इसी वजह से, कहा जाता है कि एप्पल ने अपने डिस्प्ले ऑर्डर का एक हिस्सा सैमसंग डिस्प्ले को दे दिया है, जो लंबे समय से एप्पल का प्राइमरी OLED पैनल सप्लायर रहा है।

iPhone 18 के लॉन्च की टाइमलाइन और अन्य उम्मीदें

iPhone 18 के Pro मॉडल्स के बाद आने की उम्मीद है। मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 18 Pro 2026 की तीसरी तिमाही में लॉन्च होगा, जबकि स्टैंडर्ड iPhone 18 2027 की शुरुआत में आएगा।

ये भी पढ़ें

YouTube CEO का ऐलान, शॉर्ट्स में नए फॉर्मेट-म्यूजिक एक्सपेरिमेंट और 10 स्पेशलाइज्ड यूट्यूब TV समेत है मेगा प्लानिंग