YouTube Mega Planning: यूट्यूब की 2026 में अपने प्लेटफॉर्म और क्रिएटर्स के लिए बड़ी योजनाएं हैं। कंपनी मौजूदा और नए टूल्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को और गहराई से इंटीग्रेट करने के प्लान बना रही है। ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के CEO नील मोहन ने खुलासा किया कि कंटेंट क्रिएटर्स जल्द ही AI का यूज करके अपने जैसे दिखने वाले शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे। हालांकि CEO ने इस फीचर की बारीकियों के बारे में विस्तार से नहीं बताया, लेकिन यह ओपनएआई के Sora ऐप के जैसा लग रहा है, जहां यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करके अपने वीडियो बना सकते हैं।
यूट्यूब की 2026 के लिए शानदार AI मेगाप्लानिंग
एक ब्लॉग पोस्ट में यूट्यूब के CEO नील मोहन ने कहा, “इस साल आप अपने जैसे दिखने वाले शॉर्ट वीडियो बना सकेंगे, एक सिंपल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से गेम बना सकेंगे और म्यूजिक के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकेंगे। ये सभी एआई से ऑपरेट होने की संभावना है, जिससे कुछ क्रिएटर्स चिंतित हो सकते हैं। अगर कंपनी कंटेंट प्रोड्यूस के लिए AI पर बहुत अधिक निर्भर करती है। मोहन ने इन आशंकाओं को भी दूर किया और कहा, “इस प्रोग्रेस के दौरान, AI एक्सप्रेशन का एक टूल बना रहेगा, रिप्लेसमेंट नहीं।”
यूट्यूब भी शॉर्ट्स में नए फॉर्मेट लाएगा
दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब के सीईओ ने इन नई बदलावों के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की। यह साफ नहीं है कि एआई-बेस्ड गेम निर्माण और संगीत एक्सपेरिमेंट कैसे काम करेंगे। हालांकि यूट्यूब भी शॉर्ट्स में नए फॉर्मेट लाएगा। मोहन का कहना है कि जिस तरह इंस्टाग्राम रील्स में इमेज पोस्ट करने की सुविधा है, उसी तरह शॉर्ट्स में भी यूजर्स ऐसा कर सकेंगे। ये सीधे सब्सक्राइबर्स की फीड पर शेयर किए जाएंगे।
2026 में YouTube का मुख्य फोकस टीवी पर होगा
2026 में YouTube का मुख्य फोकस सबसे बड़ी स्क्रीन यानी टीवी पर होगा। नील मोहन ने बताया कि कंपनी जल्द ही "पूरी तरह से कस्टमाइजेबल मल्टीव्यू और स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट और न्यूज को कवर करने वाले 10 से ज्यादा स्पेशलाइज्ड YouTube TV प्लान" लॉन्च करेगी, जो सब्सक्राइबर्स को ज्यादा कंट्रोल देने के लिए डिजाइन किए गए हैं।
नील मोहन के मुताबिक एक और फोकस एरिया क्रिएटर इकोनॉमी है। इस साल क्रिएटर्स को प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बनाकर कमाई करने के नए तरीके मिलेंगे। इनमें से कुछ आइडियाज में शॉपिंग और ब्रांड डील्स और फैन फंडिंग फीचर्स जैसे ज्वेल्स और गिफ्ट्स शामिल हैं, जिन्हें मौजूदा सुपर चैट के साथ जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें