A
Hindi News टेक न्यूज़ 10,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, 50MP का मिलेगा धांसू कैमरा

10,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, 50MP का मिलेगा धांसू कैमरा

स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने अपने ग्राहको के लिए बजट सेगमेंट में iQOO Z10 Lite को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको बड़ी बैटरी के साथ 50MP का धांसू कैमरा मिलने वाला है।

iQOO Z10 Lite- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईक्यू ने अपने करोड़ों फैंस के लिए लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काम की खबर है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार में बजट सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन मौजूद हैं। अगर आप इस सेगमेंट में एक नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन सा फोन खरीदें तो अब आपकी टेंशन खत्म होने वाली है। दरअसल चीन की दिग्गज कंपनी आईक्यू की तरफ से iQOO Z10 Lite को लॉन्च कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि आईक्यू ने इस फोन को अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया है। 

अगर आपका बजट कम है तो आप iQOO Z10 Lite की तरफ  जा सकते हैं। लो प्राइस में इस स्मार्टफोन में आपको धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर आप गेमिंग या फिर ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो इसमें पॉवर बैंक जैसी 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। आप सिर्फ एक बार फुल चार्ज करके इस स्मार्टफोन से पूरा दिन काम ले सकते हैं। आइए आपको iQOO Z10 Lite के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं। 

iQOO Z10 Lite की कीमत और सेल डेट

iQOO Z10 Lite को कंपनी ने तीन वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। अगर आप इसका टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 12,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी ग्राहकों को 500 रुपये की बैंक छूट भी दे रही है। बता दें कि iQOO Z10 Lite की पहली सेल 25 जून 2025 से शुरू होगी। आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे।

iQOO Z10 Lite के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iQOO Z10 Lite में कंपनी ने 6.74 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दिया है। 
  2. डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है।
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Android 15 बेस्ड Funtouch OS 15 पर रन करता है।
  4. कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन में भी IP64 की रेटिंग दी है जिससे यह पानी और धूल से भी सुरक्षित रहेगा।
  5. परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है।
  6. iQOO Z10 Lite 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दी गई है।
  7. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50+2 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  9. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें- 365 दिन तक Jio सिम रहेगा एक्टिव, Unlimited Calling वाले सस्ते प्लान ने कराई मौज