A
Hindi News टेक न्यूज़ JioHotstar के नए सब्सक्राइबर्स के लिए आए न्यू प्लान; मोबाइल, Super और प्रीमियम के लिए करना होगा इतना खर्च

JioHotstar के नए सब्सक्राइबर्स के लिए आए न्यू प्लान; मोबाइल, Super और प्रीमियम के लिए करना होगा इतना खर्च

जियोहॉटस्टार पर IPL, स्पोर्ट्स इवेंट, लाइव शो, मूवीज, वेब सीरिज देखने वालों के लिए बड़ी खबर है क्योंकि इसके सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत सामने आ गई हैं।

JioHotstar New Subscription Plans- India TV Hindi Image Source : JIOHOTSTAR जियोहॉटस्टार

JioHotstar New Subscription Plans: जियोहॉटस्टार ने अपने नए सब्सक्राइबर्स के लिए अपडेटेड सब्सक्रिप्शन योजनाएं चालू की हैं जिसमें उनको हर महीने, हर तीन महीने या सालाना आधार पर रेंटल चुकाना होगा। जियोहॉटस्टार के तीन नए प्लान के तहत सब्सक्राइबर्स को मोबाइल, सुपर और प्रीमियम प्लान में ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग के फायदे मिलेंगे। 28 जनवरी 2026 से ये सब्सक्रिप्शन प्लान लागू हो जाएंगे और जियोहॉटस्टार के नए यूजर्स को नए प्लान के तहत पेमेंट करना होगा। केवल 79 रुपये से शुरू होने वाले इन प्लान के तहत नए सब्सक्राइबर्स को ज्यादा फ्लैक्सिबिलिटी मिलेगी लेकिन पुराने सब्सक्राइबर्स के बेनेफिट में कोई बदलाव नहीं होगा।

तीन कैटेगरी में बांटे गए जियो हॉटस्टार के नए प्लान

जियो हॉटस्टार के नए सब्सक्राइबर्स के लिए ये प्लान तीन कैटेगरी में बांटे गए हैं जिनके नाम मोबाइल, सुपर और प्रीमियम हैं। इसमें मोबाइल यूजर्स के लिए अलग प्लान है और अन्य डिवाइस यूज करने वालों के लिए प्लान में कुछ बदलाव हैं। ये प्लान तीन टाइम ड्यूरेशन यानी टाइम अंतराल के आधार पर कीमत तय करते हैं और इनके बारे में आप यहां जान सकते हैं-

मोबाइल (Mobile PLan) की डिटेल्स

मोबाइल प्लान के लिए मंथली कीमत 79 रुपये, क्वार्टरली यानी तिमाही कीमत 149 रुपये और एनुअल कीमत 499 रुपये होगी। इसमें एक समय पर एक ही मोबाइल डिवाइस चल सकेगी और ये एड-सपोर्टेड होगा यानी इसमें कम ही सही लेकिन विज्ञापन चल सकेंगे। कंटेंट एक्सेस के तहत हॉलीवुड कंटेंट के अलावा बाकी सभी कुछ चलेगा लेकिन अगर आपको हॉलीवुड कंटेंट यानी  फिल्में, सीरीज या शोज देखने हैं तो हॉलीवुड एड-ऑन्स का प्लान भी ले सकते हैं। इस हॉलीवुड ऐड प्लान के लिए मंथली 49 रुपये, तिमाही 129 रुपये और सालाना 399 रुपये चुकाने होंगे।

सुपर (Super Plan) की डिटेल्स

सुपर प्लान के लिए मंथली कीमत 149 रुपये, क्वार्टरली यानी तिमाही कीमत 349 रुपये और एनुअल कीमत 1099 रुपये होगी। इसमें एक समय पर दो डिवाइस पर जियो हॉटस्टार चल सकेगा और ये भी एड-सपोर्टेड होगा यानी इसमें कम ही सही लेकिन विज्ञापन चल सकेंगे। इसमें सभी कंटेंट अवेलेबल रहेगा जिसमें मोबाइल, वेब और लिविंग रूम डिवाइस पर आप जियो हॉटस्टार चला सकेंगे। इसमें हॉलीवुड एड-ऑन प्लान शामिल रहेगा यानी आपको हॉलीवुड फिल्मों, सीरीज, या शोज के लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे। 

प्रीमियम (Premium Plan) की डिटेल्स

प्रीमियम प्लान के लिए मंथली कीमत 299 रुपये, क्वार्टरली यानी तिमाही कीमत 699 रुपये और एनुअल कीमत 2199 रुपये होगी। इसमें एक समय पर चार डिवाइस पर जियो हॉटस्टार चलाया जा सकेगा और ये पूरी तरह विज्ञापन फ्री एंटरटेनमेंट देने वाला प्लान है। हालांकि लाइव स्पोर्ट्स और अन्य लाइव शोज के दौरान आने वाले ऐड इसमें देखे जाएंगे। इसमें सभी तरह का कंटेंट अवेलेबल रहेगा जिसमें मोबाइल, वेब और लिविंग रूम डिवाइस पर आप जियो हॉटस्टार चला सकेंगे। इसमें हॉलीवुड एड-ऑन प्लान शामिल रहेगा यानी आपको हॉलीवुड फिल्मों, सीरीज, या शोज के लिए अलग से पैसे नहीं देने होंगे। Image Source : JioHotstarजियो हॉटस्टार के नए सब्सक्रिप्शन प्लान

जियोहॉटस्टार की कामयाबी 

वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार पिछले साल से जियोहॉटस्टार बन गया था। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी 2025 से दोनों कंपनियों का जॉइंट वेंचर लाइव हो गया था। इसे जियो हॉटस्टार के रूप में करोड़ों दर्शकों का प्यार मिला है और ये बेहद तेजी से दुनिया के सबसे बड़े सब्स्क्राइबर बेस वाला प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है।

ये भी पढ़ें 

अमेजन-फ्लिपकार्ट ही नहीं यहां भी iPhone 17 पर धमाकेदार डिस्काउंट, टीवी, लैपटॉप-मैकबुक भी मिल रहे खूब सस्ते