Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. अमेजन-फ्लिपकार्ट ही नहीं यहां भी iPhone 17 पर धमाकेदार डिस्काउंट, टीवी, लैपटॉप-मैकबुक भी मिल रहे खूब सस्ते

अमेजन-फ्लिपकार्ट ही नहीं यहां भी iPhone 17 पर धमाकेदार डिस्काउंट, टीवी, लैपटॉप-मैकबुक भी मिल रहे खूब सस्ते

इस साल क्रोमा का फोकस साफ तौर पर हाई-वैल्यू एक्सचेंज डील्स से लेकर बैंक ऑफर्स और कई दूसरे बेनेफिट पर है। इससे कई प्रीमियम डिवाइस की कीमत इफेक्टिव कीमत से काफी कम होकर कस्टमर्स के लिए ये आकर्षक साबित हो रही हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 19, 2026 03:28 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 03:29 pm IST
iPhone 17- India TV Hindi
Image Source : APPLE आईफोन 17

Croma Republic Day Sale: एक तरफ जहां अमेजन और फिल्पकार्ट पर  रिपब्लिक डे सेल 2026 चल रही है, वहीं इलेक्ट्रोनिक्स अप्लायंसेज बेचने वाली ऑफलाइन और ऑनलाइन कंपनी क्रोमा ने भी देश के गणतंत्र दिवस के मौके पर रिपब्लिक डे सेल चालू कर रखी है। 26 जनवरी से पहले क्रोमा ने रिपब्लिक डे सेल के तहत स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टीवी और कई होम अप्लायंसेज पर धमाकेदार ऑफर पेश कर रखे हैं जिसमें कस्टमर्स को बेहतरीन सेविंग करने को मिल पा रही है। क्रोम की ये सेल 26 जनवरी तक जारी रहने वाली है और इसके ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर ये सेल मिल पाएगी।  

iPhone 17

इस साल आईफोन 17 के लिए क्रोमा में आपको अच्छा ऑफर मिल रहा है जिसके जरिए इस प्रीमियम फ्लैगशिप फोन पर आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन पर सारे डिस्काउंट मिलाकर आपको इफेक्टिव कीमत 47,990 रुपये पर मिल सकती है। ये स्मार्टफोन लॉन्च के समय 82,900 रुपये पर आया था और इस समय क्रोमा डील के जरिए ये लगभग आपको आधी कीमत पर मिल रहा है। इन घटी हुई कीमतों में 23,500 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट शामिल है और 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट शामिल है। इसके अलावा आपको 8000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है। हालांकि ये ध्यान रखने वाली बात है कि आपके फोन की एक्सचेंज वैल्यू आपके दिए हुए फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करती है।

iPhone 15

आईफोन 17 के साथ साथ आपको आईफोन 15 भी काफी अच्छी छूट के साथ मिल सकता है और इसके लिए आपको क्रोमा की सेल का फायदा उठाना होगा। इस सेल के जरिए आपको आईफोन 15 के लिए इफेक्टिव प्राइस 31,990 रुपये का पड़ेगा और इसके मार्केट प्राइस 59,900 रुपये के मुकाबले खासी छूट ऑफर कर रहा है। इस प्राइस में एक्सचेंज बेनेफिट, कैशबैक और बोनस ऑफर्स भी शामिल हैं। इस रिपब्लिक डे सेल में आपको आईफोन के कुछ मॉडल्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है।

सेलेक्टेड कार्ड के जरिए कर सकते हैं और सेविंग

हालांकि अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए भी आपको आईफोन के कई मॉडल्स पर शानदार डिस्काउंट मिल सकता है और मैक्सिमम बेनेफिट और सेविंग के लिए आपको कंपेयर करके देखना चाहिए कि किस सेल में आपको सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है। क्रोमा की इस सेल के जरिए आपको ना केवल एक्सचेंज बेनेफिट मिल रहा है बल्कि एप्पल के प्रोडक्ट्स पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। जो कस्टमर्स HDFC Tata Neu कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने वाले हैं वो 10 परसेंट तक की सेविंग एप्पल डिवाइस पर कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स के लिए सेल अवधि में MacBook पर खासा डिस्काउंट

पढ़ने वाले छात्रों के लिए स्टूडेंट ऑफर के तहत एप्पल के मैकबुक पर और अच्छा फायदा लेने का मौका है। सेल पीरीयड में उनको मैकबुक पर स्पेशल प्राइसिंग मिलने वाली है जिसके जरिए उनकी खरीदारी सस्ते दामों पर हो सकती है। मैकबुक एयर के लिए स्टूडेंट्स को 55,911 रुपये खर्च करने होंगे जिसमें एक्सचेंज और बैंक कैशबैक ऑफर्स शामिल रहेंगे। इसके अलावा HP OmniBook 5 (13th Gen) 48,130 रुपये पर खरीदा जा सकता है। एंटरटेनमेंट के पक्ष से देखें तो Samsung Neo QLED 65-इंच टीवी आपको 98,990 रुपये पर मिल पाएगा जो कि 1,75,000 रुपये का है। इसके अलावा TCL 55-इंच QLED TV 38,990 रुपये का खरीद सकते हैं।

वॉशिंग मशीन और एसी पर मिलेंगे शानदार ऑफर

इस सेल में आपको फुली-ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन 31,290 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा और सेलेक्टेड एसी की खरीदारी पर आपको 11,500 रुपये तक के एश्योर्ड फ्रीबीज मिलेंगे।

ये भी पढ़ें

अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में साउंडबार पर बंपर ऑफर, 87 परसेंट तक छूट से कस्टमर्स की मौज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement