A
Hindi News टेक न्यूज़ लावा ने दो स्क्रीन वाला Blaze Duo 3 किया लॉन्च, कम कीमत- खास फीचर्स से खुश होंगे सस्ते फोन के खरीदार

लावा ने दो स्क्रीन वाला Blaze Duo 3 किया लॉन्च, कम कीमत- खास फीचर्स से खुश होंगे सस्ते फोन के खरीदार

Lava Blaze Duo 3 भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है और इसकी कीमत से लेकर फीचर्स ने बजट सेगमेंट के फोन खरीदारों को खुश होने का मौका दिया है, ऐसा कहा जा सकता है।

Lava Blaze Duo 3- India TV Hindi Image Source : LAVA लावा ब्लेज डुओ 3

Lava Blaze Duo 3: देसी स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने ब्रांड लावा ने डुअल-स्क्रीन डिजाइन वाला ब्लेज डुओ 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन में पीछे की तरफ सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले और सामने की तरफ फुल-साइज AMOLED पैनल दिया गया है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिप से ऑपरेटेड है और इसमें 5000mAh की बैटरी है। इस फोन में दो स्क्रीन साइज इसकी सबसे बड़ी खासियत है और ये दो कलर वेरिएंट मूनलाइट ब्लैक, इंपीरियल गोल्ड में मिल रहा है। 

Lava Blaze Duo 3 कीमत-रैम और अवेलेबिलिटी

इसकी स्टोरेज और मैमोरी की बात करें तो ये फोन 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। ब्लेज डुओ 3 की कीमत 16,999 रुपये है और बजट फोन सेगमेंट में ये प्रीमियम लुक वाला फोन लॉन्च हुआ है और इसकी अवेलेबलिटी 19 जनवरी यानी आज से शुरू हो चुकी है। 

Lava Blaze Duo 3 के डिटेल्स

ब्लेज डुओ 3 की सबसे बड़ी खासियत इसका डुअल-स्क्रीन सेटअप है। सामने की तरफ फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले है जबकि पीछे की तरफ फोन में 1.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इस सेकेंडरी स्क्रीन का इस्तेमाल नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने, रियर कैमरे से सेल्फी का प्रीव्यू देखने और मेन स्क्रीन को चालू किए बिना एनिमेशन दिखाने के लिए किया जा सकता है। Image Source : Lavaलावा ब्लेज डुओ 3

कहां से खरीद सकते हैं फोन 

ब्लेज डुओ 3 फोन को आप अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट या अमेजन से भी खरीद सकते हैं और इसकी बिक्री चालू हो गई है।

जानिए इस फोन में और क्या-क्या खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हैं

कैटेगरी स्पेसिफिकेशन्स
मेन डिस्प्ले 6.67 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
सेकेंडरी डिस्प्ले 1.6 इंच AMOLED रियर डिस्प्ले
प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060
RAM 6जीबी LPDDR5
स्टोरेज 128डीबी UFS 3.1
रियर कैमरा 50MP (सोनी IMX752 सेंसर)
फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सेल
बैटरी 5000mAh, 33वॉट वायर्ड चार्जिंग के साथ
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 15 (Android 16 + 2 साल के सुरक्षा अपडेट)
मोटाई 7.55mm
कलर मूनलाइट ब्लैक, इंपीरियल गोल्ड

फोन की और खासियतों में क्या है

Lava Blaze Duo 3 फोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, स्टीरियो स्पीकर, आईआर ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट तो मिल ही रहा है, इसके साथ IP64 रेटिंग मिल रही है जो कि इसे धूल और पानी से बचाती है।

ये भी पढ़ें

WhatsApp में जून-जुलाई के बाद बदल जाएगा ये फीचर, मैसेज करने वालों को हो जाए खबर