WhatsApp Feature: वॉट्सऐप यूज करने वालों करोड़ों यूजर्स के लिए एक अपडेट है और इसके तहत जून-जुलाई तक एक बड़ा बदलाव देखा जा सकता है। मेटा के स्वामित्व वाली ये कंपनी इस अपडेट के तहत आपके GIF प्रोवाइडर को बदलने वाली है जिससे आपकी चैट के GIF सेंड करने में भी एक बदलाव देखने को मिलने वाला है। दुनियाभर के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स जो अपने मैसेज के दौरान GIF भी शेयर करते हैं, उनके लिए इसको भेजने का प्रोवाइडर भी बदल जाएगा और चैट एक्सपीरिएंस में भी चेंज होने की संभावना है।
WABetaInfo की तरफ से आई जानकारी
वॉट्सऐप के अपडेट्स के बारे में बताने वाली WABetaInfo ने इसको लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी शेयर की है और बताया है कि कंपनी अपने डिफॉल्ट GIF प्रोवाइडर Tenor को बदलने वाली है। इसके बदले कंपनी Klipy GIF प्रोवाइडर को अपना नया साथी चुनने वाली है जो इसके यूजर्स को वॉट्सऐप जिफ (GIF) मुहैया कराने वाली है। व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS 26.2.10.70 में ये अपडेट दिखा है और ये टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोगाम में भी अवेलेबल हो रहा है।
क्यों बदल रही है Tenor GIF की सर्विस
Tenor GIF की सर्विस बंद होने के पीछे का कारण है कि Tenor ने केवल 30 जून 2026 तक ही अपनी एपीआई सर्विसेज देने की बात कही है और इसने नए डेवलपर रजिस्ट्रेशन लेने बंद कर दिए है। इसके चलते ये 30 जून के बाद GIF प्रोवाइड नहीं कराएगा। वॉट्सऐप ने इससे निपटने के लिए पहले ही Klipy GIF प्रोवाइडर के साथ अपने सिस्टम को इंटीग्रेट करने की प्रक्रिया पर काम चालू कर दिया है जिससे इसके यूजर्स को चैट के दौरान GIF शेयर करने में कोई दिक्कत ना हो।
Klipy GIF प्रोवाइडर के बारे में जानें
ये एक ऑटोमैटिक GIF प्रोवाइडर, स्टिकर्स और मीम ऑफरिंग प्लेटफॉर्म है जो एपीआई सर्विसेज भी ऑफर करता है। इसकी मदद से वॉट्सऐप यूजर्स चैट के दौरान ही GIF भी सर्च और शेयर कर पाएंगे और इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा एफर्ट करने की जरूरत नहीं रहेगी। जैसे अभी वॉट्सऐप यूजर्स चैट के दौरान GIF शेयर करते हैं, ठीक वैसे ही करते रहेंगे लेकिन पहले जिस GIF पर टेनोर लेबल होता था, उसकी बजाए Klipy लेबल शो करेगा।
ये भी पढ़ें