A
Hindi News टेक न्यूज़ Motorola Signature के साथ धूम मचाने आएगी Moto Watch, ढेरों हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स से रखेगी सेहत का अच्छा ख्याल

Motorola Signature के साथ धूम मचाने आएगी Moto Watch, ढेरों हेल्थ ट्रेकिंग फीचर्स से रखेगी सेहत का अच्छा ख्याल

मोटोरोला का कहना है कि सिंगल चार्ज पर ये मोटो स्मार्टवॉच 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ दे सकती है।

Moto Watch- India TV Hindi Image Source : MOTOROLA मोटो वॉच

Moto Watch: स्मार्टफोन बाजार में सिक्का जमाने के बाद अब मोटोरोला की स्मार्टवॉच की धूम मचाने की बारी है जो भारतीय बाजारों में डेब्यू करने वाली है। मोटोरोला भारत में एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने की तैयारी कर रही है और कंपनी ने Moto Watch की लॉन्च तारीख का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स शो (CES) 2026 में अपनी इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को सबसे पहले दुनिया के सामने दिखाया था जो कि इसके लेटेस्ट इकोसिस्टम लाइनअप का एक हिस्सा है। इस मोटो वॉच में कंपनी ने सिगंल चार्ज में 13 दिनों की बैटरी लाइफ का वादा किया है और कंपनी ने 47mm एल्यूमिनियम फ्रेम और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन देना कन्फर्म किया है। 

मोटो वॉच की भारत में लॉन्च तारीख और अवेलेबिलिटी

मोटो वॉच का भारत में लॉन्च का समय और तारीख आ चुके हैं जिसके तहत 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे इस स्मार्टवॉच का लॉन्च किया जाएगा। इस लॉन्च की खास बात ये है कि नई मोटो वॉच नए मोटोरोला सिग्नेचर स्मार्टफोन के साथ लॉन्च होने जा रही है, और इसे भी CES 2026 में शोकेस किया गया था। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि अपकमिंग स्मार्टवॉच दो कलर में भारत में बेची जाएगी- मैट ब्लैक और मैट स्लिवर। इस स्मार्टवॉच को कस्टमर या तो सिलिकॉन स्ट्रेप ऑप्शन में खरीद सकते हैं या स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप में भी खरीद सकते हैं। 

मोटो वॉच के फीचर्स और हेल्थ ट्रेकर्स

मोटो वॉच में 1.4 इंच की राउंड OLED स्क्रीन है जिसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। ग्लास के बाहरी किनारे पर मिनट के हल्के निशान या क्रोनोग्राफ डिजाइन उकेरे या प्रिंट किए हुए लग रहे हैं। इस स्मार्टवॉच में एल्युमीनियम फ्रेम है और इसका साइज 47 x 47 x 12 मिलीमीटर है। इसका वजन 39 ग्राम है।Image Source : Motorola/xCES 2026 में मोटो वॉच

CES में कंपनी ने बताया कि इसकी नई मोटो वॉच स्टेप काउंट, स्ट्रेस डिटेक्शन, स्लीप मॉनिटरिंग और कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग सुविधाओं को सपोर्ट करती है। ये स्मार्टवॉच फिनलैंड की स्पोर्ट्स और फिटनेस टेक कंपनी पोलर के साथ पार्टनरशिप में बनी पहली मोटोरोला स्मार्टवॉच है। दरअसल पोलर हाई हेल्थ ट्रैकिंग सुविधाओं को ऑपरेट करती है जैसे वर्कआउट लॉगिंग, हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल की निगरानी वगैरह करने वाली कंपनी है।

मोटो वॉच के कुछ और स्पेसिफिकेशन

मोटो वॉच में ब्लूटूथ 5.3 के जरिए ब्लूटूथ कॉलिंग, ऑडियो नोटिफिकेशन अलर्ट और मोटो AI-संगत स्मार्टफोन के साथ कैच मी अप फीचर का सपोर्ट है। स्मार्टवॉच डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (एओडी) बंद होने पर यह 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ और एओडी चालू होने पर सात दिनों तक का प्ले टाइम दे सकती है।

ये भी पढ़ें

Aadhaar Card Lock: आधार कार्ड को ऑनलाइन लॉक करें जिससे ना हो गलत इस्तेमाल, जानें तरीका