A
Hindi News टेक न्यूज़ वीवो ने भारत में लॉन्च किया Vivo Y200 स्मार्टफोन, OIS फीचर के साथ आएगा प्राइमरी कैमरा, जानें कीमत

वीवो ने भारत में लॉन्च किया Vivo Y200 स्मार्टफोन, OIS फीचर के साथ आएगा प्राइमरी कैमरा, जानें कीमत

फेस्टिव सीजन के बीच में वीवो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन Vivo Y200 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मिडरेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस 8GB रैम के साथ सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया है।

Vivo Y200 5G, Vivo y200 5g, vivo y200 5g price in india flipkart, Vivo y200 5g price, vivo y200 5g f- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो वीवो ने Vivo Y200 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले में एमोलेड पैनल दिया है।

 

Vivo Y200 5G launched: फेस्टिव सीजन के बीच में स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y200 को लॉन्च कर दिया है। भारत में बजट और मिड रेंज बजट सेगमेंट में वीवो के स्मार्टफोन जमकर पसंद किए जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने  Vivo Y200 5G को मिडरेंज सेगमेंट में पेश किया है। वीवो ने इसमें फोटोग्राफी के लिए OIS फीचर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है।

वीवो के फैंस पिछले कुछ दिनों से  Vivo Y200 5G को लेकर इंतजार कर रहे थे। मिडरेंज सेगमेंट में कंपनी धाकड़ फीचर्स के साथ इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। फीचर्स के साथ साथ इसे प्रीमियम और किलर लुक दिया गया है। आइए आपको इस लेटेस्ट लॉन्च स्मार्टफोन के बारे में डिटेल से जानकारी देते हैं। 

Vivo Y200 5G वेरिएंट, प्राइस और ऑफर्स

वीवो ने  Vivo Y200 5G स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें 8GB की वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है। वीवो ने इसे भारत में 21,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। अगर आप इसे ICICI बैंक या फिर HDFC बैंक के क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 2000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 

Vivo Y200 5G के स्पेसिफिकेशन्स

 Vivo Y200 5G में कंपनी ने 6.67 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी है। डिस्प्ले पैनल एमोलेड होगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4800mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44W की स्पीड से फास्ट चार्ज होती है। वीवो की तरफ से क्लेम किया जाता है कि इसे सिर्फ 19 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक फुल चार्ज किया जा सकता है।

अगर आपको स्मार्टफोन से फोटो खीचने का शौक है तो यह स्मार्टफोन आपको भाएगा। वीवो ने इसके रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा जिसमें OIS का फीचर दिया गया है। अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें Snapdragon 4 Gen1 प्रोसेसर मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस स्मार्टफोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- iPhone 12 खरीदने के लिए मची मारा-मारी, सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर आते ही टूट पड़े ग्राहक