A
Hindi News टेक न्यूज़ IP68 रेटिंग के साथ Nokia XR21 हुआ लॉन्च, कंपनी दे रही है ब्लूटूथ स्पीकर या ईयरबड्स

IP68 रेटिंग के साथ Nokia XR21 हुआ लॉन्च, कंपनी दे रही है ब्लूटूथ स्पीकर या ईयरबड्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में वॉटरप्रूफ फीचर के मार्केट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही कंपनी इसकी खरीदारी पर ग्राहकों को फ्री गिफ्ट आइटम्स भी दे रही है। डे-टू-डे वर्क में यह स्मार्टफोन आपको अच्छी परफॉर्मेंस दे सकता है।

nokia xr21, nokia xr21 5g, nokia xr21 launched, nokia xr21 price, nokia xr21 specifications- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को स्टोरेज का एक ही ऑप्शन मिलता है।

Nokia New smartphones: नोकिया एक बार फिर से स्मार्टफोन की दुनिया में तेजी से वापसी करने की कोशिश में लगा हुआ है। कंपनी पिछले कुछ ही महीनों में कई स्मार्टफोन और फीचर फोन को लॉन्च कर चुकी है। अब नोकिया ने एक और स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। नोकिया की तरफ से Nokia XR21  स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने वाटर प्रूफ फीचर के साथ लॉन्च किया है।

बता दें कि इस महीने की शरुआत में नोकिया ने Nokia XR 21 को पहले अमेरिका और फिर यूके के बाजार में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसे कुछ यूरोपीय देशों के साथ साथ ऑस्ट्रेलिया में भी लॉन्च कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि इसमें यूजर्स को क्या फीचर मिलेंगे। 

  1. Nokia XR 21 में ग्राहकों को 6.49 इंच की डिस्प्ले मिलती है। 
  2. डिस्प्ले फुलएचडी एलसीडी पैनल से लैस होगा जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। 
  3. बेहत परफॉर्मेंस के लिए इसमें कंपनी ने 6 GB की रैम उपलब्ध कराई है। 
  4. Nokia XR 21 IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। 
  5. इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट मिलता है। 
  6. आस्ट्रेलिया में इसकी कीमत करीब 44,700 रुपये हैं जबकि नीदरलैंड में इसकी कीमत 53,300 रुपये रखी गई है। 
  7. स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। 

Nokia XR 21 ऑफर्स

आपको बता दें कि कंपनी ऑस्ट्रेलिया और यूरोपीय ग्राहकों को इसमें गजब का ऑफर भी दे रही है। आस्ट्रेलियाई ग्राहको को इसकी खरीदारी पर वायरलेस स्पीकर और 33 W का चार्जर मिलेगा। यूरोपीय ग्राहको को Nokia के ईयरबड्स पूरी तरह से फ्री मिलेंगें।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में आने वाला है कमाल का फीचर, अब Voice Note की तरह भेज सकेंगे Vedio Message