A
Hindi News टेक न्यूज़ ChatGPT पर एडवर्टाइजमेंट जल्द, ओपनएआई ने कर दिया कन्फर्म, जानें क्या सब बदल जाएगा

ChatGPT पर एडवर्टाइजमेंट जल्द, ओपनएआई ने कर दिया कन्फर्म, जानें क्या सब बदल जाएगा

कर्मचारियों को चैटजीपीटी से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स को अनिश्चितकाल के लिए रोकने और कथित तौर पर कोड रेड घोषित करने के एक महीने बाद ये घोषणा सैम ऑल्टमैन की तरफ से आई है।

ChatGPT- India TV Hindi Image Source : OPENAI चैटजीपीटी

OpenAI Decision: ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने आखिरकार उन सब खबरों पर मुहर लगा दी जो लंबे समय से टेक्नोलॉजी बाजार में तैर रही थीं। ओपनएआई (OpenAI) ने ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म कर दिया है कि चैटजीपीटी (ChatGPT) पर एडवर्टाइजमेंट आने वाले हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने ऐलान किया है कि वह जल्द ही अपने चैटबॉट प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनों की टैस्टिंग शुरू करेगी। शुरुआत में इन एडवर्टाइजमेंट की टेस्टिंग सिर्फ अमेरिका में की जाएगी, हालांकि उम्मीद है कि टेस्टिंग फेज पूरा होने के बाद कंपनी इन्हें हर जगह एक्सटेंड करेगी। 

ओपनएआई के चैटजपीटी में विज्ञापनों की टेस्टिंग से जुड़ी खास बातें

X पर एक पोस्ट में ओपनएआई के ऑफिशियल हैंडल ने कहा, "आने वाले हफ्तों में हम चैटजीपीटी के फ्री और ग्रो एडिशन में एड टेस्टिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं।" इसके अलावा एक ब्लॉग पोस्ट में भी कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर एड लागू करने के लिए  तैयार किए जा रहे प्रिंसिपल और दृष्टिकोण के बारे में विस्तार से बताया है। ओपनएआई ने कहा कि उसने एडवर्टाइजमेंट के बारे में चार प्रिंसिपल तय किए हैं।

चैटजपीटी में रिएक्शन्स एडवर्टाइजमेंट से प्रभावित नहीं होंगी, और दूसरा, एडवर्टाइजमेंट हमेशा रिएक्शन्स से अलग होंगे और साफतौर से लेबल्ड होंगे।

तीसरा कंपनी ने दावा किया कि एआई के साथ यूजर्स की बातचीत एडवर्टाइजर्स के साथ शेयर नहीं की जाएगी।

आखिर में एआई दिग्गज कंपनी ने कहा है कि चैटजपीटी प्लस, प्रो, एंटरप्राइज और बिजनेस कस्टमर्स के लिए एडवर्टाइजमेंट पेश नहीं किए जाएंगे।

ओपनएआई ने क्या-क्या किए हैं दावे- क्या बदल जाएगा

  1. ओपनएआई का कहना है कि यूजर्स अपने डेटा के यूज पर पूरा कंट्रोल रखेंगे। कंपनी भले ही पर्सनलाइज्ड ऐड दिखाने के लिए नॉन-कनवर्सेशनल डेटा का इस्तेमाल कर सकती है लेकिन यूजर्स इसे कभी भी बंद कर सकेंगे और ऐड के लिए यूज किए गए डेटा को हटा सकेंगे।
  2. दिग्गज कंपनी ने यह भी दावा किया है कि उसका चैटजीपीटी को इस केवल तरह से ऑप्टमाइज करने का कोई इरादा नहीं है जिससे लोग ऐप पर ज्यादा समय बिताएं और इसके ऐडवर्टाइजमेंट देखने वालों की संख्या बढ़े।
  3. दिलचस्प बात यह है कि ऐड को हटाने वाला एक नया सब्सक्रिप्शन स्तर जल्द ही शुरू किया जा सकता है।
  4. ओपनएआई ने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म पर जो भी विज्ञापन आएंगे वो जानकारी देने वाले, एंटरटेनिंग और कन्वर्सेशनल ही होंगे।
  5. कंपनी छोटे बिजनेस को चैटजीपीटी के भीतर यूजर्स के ऐड पर क्लिक करने के बाद अपने खुद के AI-पावर्ड एक्सपीरीएंस बनाने का ऑप्शन भी देगी।

हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि कंपनी वर्तमान में ऐड की टैस्टिंग कर रही है, इसलिए अभी से लेकर सबके लिए लॉन्च होने तक कई चीजें बदल भी सकती हैं।

ये भी पढ़ें

2 डिस्प्ले वाले Lava Blaze Duo 3 की लॉन्च डेट का ऐलान, वीडियो में दिखा खूबसूरत लुक-देखें फोटोज