लावा ने भारत में लावा ब्लेज डुओ 3 की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह स्मार्टफोन इसी महीने के आखिर में लॉन्च होने वाला है। एक्स पर एक पोस्ट से कन्फर्म हुआ है कि Lava Blaze Duo 3 भारत में 19 जनवरी को लॉन्च होगा।
Image Source : Lava/x
पोस्ट में अपकमिंग हैंडसेट की एक टीजर इमेज शेयर की गई है, जो मैट फिनिश के साथ ऑफ-व्हाइट कलर में दिखाई दे रही है। इसका बैक पैनल फ्लैट है जिसमें हल्के गोल किनारे और स्लीक प्रोफाइल है। इससे पहले एक टीजर में अपकमिंग हैंडसेट को ब्लैक कलर में दिखाया गया था।
Image Source : Lava/x
लॉन्च से पहले टीजर और अमेजन लिस्टिंग से इसके डिजाइन और मेन स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। अपकमिंग हैंडसेट मैट फिनिश और फ्लैट रियर पैनल के साथ दिखाया गया है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल में इंटीग्रेटेड सेकेंडरी रियर डिस्प्ले मिल रहा है।
Image Source : Lava/x
लावा ब्लेज डुओ 3 का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसका डुअल डिस्प्ले डिजाइन है और कंपनी ने इस हैंडसेट में 6.67-इंच की फुलएचडी+ पंच-होल स्क्रीन दी है। फोन के रियर पैनल पर 1.6-इंच की AMOLED स्क्रीन लगाई गई है जो इसकी सेकेंडरी स्क्रीन है।
Image Source : Lava/x
इस हैंडसेट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी है और इसमें स्टीरियो स्पीकर, एक IR ब्लास्टर और एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
Image Source : Lava/x
लावा ब्लेज डुओ 3 में एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम, AMOLED स्क्रीन, मीडियाटेक चिपसेट और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।
Image Source : Lava/x
यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट से ऑपरेट होता है, जिसमें 6GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज है।
Image Source : Lava
लावा ब्लेज डुओ 3 का डिजाइन लावा ब्लेज डुओ 5G जैसा ही है। यह Xiaomi 17 Pro सीरीज़ के मॉडल से थोड़ा छोटा है और दोनों में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है।