Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नवनीत राणा को BJP से बाहर करने की उठी मांग, सीएम फडणवीस को लिखा गया पत्र , अमरावती नगर निकाय चुनाव में किया खेल

नवनीत राणा को BJP से बाहर करने की उठी मांग, सीएम फडणवीस को लिखा गया पत्र , अमरावती नगर निकाय चुनाव में किया खेल

अमरावती नगर निकाय चुनाव में नवनीत राणा ने अपने पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के लिए प्रचार प्रसार किया। इस दौरान उन्होंने युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों को ही जनता के बीच बीजेपी के असली उम्मीदवार बताया।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 18, 2026 04:04 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 04:18 pm IST
बीजेपी नेता नवनीत राणा- India TV Hindi
Image Source : PTI बीजेपी नेता नवनीत राणा

हाल में हुए अमरावती नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 22 उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर पूर्व सांसद नवनीत राणा को पार्टी के खिलाफ प्रचार करने के आरोप में निष्कासित करने की मांग की है। इन 22 शिकायतकर्ताओं में से दो उम्मीदवार 15 जनवरी को हुए निकाय चुनावों में जीत गए, जबकि 20 को हार का सामना करना पड़ा। 

भाजपा के उम्मीदवारों को कहा डमी

इन नेताओं ने आरोप लगाया कि अमरावती से पूर्व लोकसभा सदस्य नवनीत राणा ने भाजपा के उम्मीदवारों को ‘डमी’ (नाममात्र के उम्मीदवार) करार दिया और अपने पति रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी के उम्मीदवारों का ‘भाजपा के असली उम्मीदवार’ बताया। 

चुनाव से पहले तोड़ा गठबंधन

नगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा और विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी ने गठबंधन तोड़ दिया था। भाजपा के एक स्थानीय नेता ने हालांकि कहा था कि नवनीत राणा भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार जारी रखेंगी। 

युवा स्वाभिमान पार्टी ने जीती 15 सीटें

भाजपा ने 87 सदस्यीय अमरावती नगर निगम में 25 सीट जीतीं, युवा स्वाभिमान पार्टी और कांग्रेस को 15-15, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को 12, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 11, शिवसेना और बहुजन समाज पार्टी को तीन-तीन, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) को दो और वंचित बहुजन आघाडी को एक सीट पर जीत मिली। 

22 उम्मीदवारों ने सीएम फडणवीस को लिखा पत्र

पिछले चुनाव में भाजपा ने 45 सीट जीती थीं और युवा स्वाभिमान पार्टी को तीन सीट पर जीत हासिल हुई थी। हार सामना करने वाले 20 उम्मीदवारों और जीतने वाले दो प्रत्याशियों ने शनिवार को फडणवीस को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि उनकी हार जनता के कारण नहीं, बल्कि नवनीत राणा की वजह से हुई। 

हमारी हार विपक्ष के कारण हुई, बीजेपी उम्मीदवारों ने कहा

उन्होंने कहा, ‘हम पार्टी के समर्पित और मेहनती कार्यकर्ता हैं तथा समाज से जुड़े हैं लेकिन इस चुनाव में हमारी हार विपक्ष के कारण नहीं, बल्कि वरिष्ठ भाजपा नेता नवनीत राणा द्वारा पार्टी के खिलाफ खुले तौर पर प्रचार किए जाने के कारण हुई है।’ 

नवनीत राणा को भाजपा से निष्कासित करने की मांग

उन्होंने नवनीत राणा को भाजपा से निष्कासित करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि अगर उन्हें बाहर का रास्ता नहीं दिखाया गया तो वह भविष्य में अमरावती शहर में पार्टी का अस्तित्व मिटा देंगी। इस मामले पर पूर्व सांसद ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement