A
Hindi News टेक न्यूज़ 11499 रुपये में मिल रहा 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, अमेजन पर हुआ बड़ा Price Cut

11499 रुपये में मिल रहा 6500mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन, अमेजन पर हुआ बड़ा Price Cut

Oppo A6x 5G की सेल भारत में शुरू हो गई है। ओप्पो का यह फोन लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में मिल रहा है। अमेजन पर फोन की कीमत में प्राइस कट किया गया है। यह फोन 6500mAh की बड़ी बैटरी समेत तगड़े फीचर्स से लैस है।

Oppo Ax 5G- India TV Hindi Image Source : OPPO ओप्पो ए6 एक्स

Oppo के हाल में लॉन्च हुए 6500mAh बैटरी वाले फोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह फोन लॉन्च प्राइस से काफी सस्ते में मिल रहा है। चीनी ब्रांड ने अपने इस बजट फोन को पिछले दिनों भारतीय बाजार में पेश किया था। यह MediaTek के लेटेस्ट बजट प्रोसेसर के साथ आता है और इसमें 128GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। ओप्पो का यह फोन भारत में अब सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है, जहां इसे सस्ते में खरीदा जा सकता है।

हुआ प्राइस कट

Oppo A6x 5G को भारत में तीन स्टोरज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में बेचा जा रहा है। फोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स क्रमशः 13,499 रुपये और 14,999 रुपये में आते हैं। इस फोन को अमेजन के अलावा फ्लिपकार्ट और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की गई है। यह 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ दिया जा रहा है।

Oppo A6x के फीचर्स

ओप्पो के इस बजट फोन में 6.75 इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है। इस फोन का डिस्प्ले HD+ रेजलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में 1125 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Oppo का यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

Oppo A6x 5G में कंपनी ने 6500mAh की बड़ी बैटरी दी है, जिसके साथ 45W USB Type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इस फोन में कनेक्टिविटीके लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन के बैक में 13MP का कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें -

Motorola Edge 70 भारत में इस दिन होगा लॉन्च, 50MP के तीन कैमरे समेत मिलेंगे धांसू फीचर्स

OnePlus 15R में होगा अब तक का सबसे बड़ा सेल्फी कैमरा, कंपनी ने किया कंफर्म