A
Hindi News टेक न्यूज़ Oppo Find X9 'वेलवेट रेड' की बिक्री शुरू! कई धांसू ऑफर्स से पाएं हजारों का डिस्काउंट

Oppo Find X9 'वेलवेट रेड' की बिक्री शुरू! कई धांसू ऑफर्स से पाएं हजारों का डिस्काउंट

ओप्पो ने Find X9 फोन के लिए वेलवेट रेड कलर ऑप्शन को नवंबर के अंत में रिवील किया था और ये कलर खासतौर पर 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है।

OPPO Find X9- India TV Hindi Image Source : OPPO ओप्पो फाइंड एक्स9 वेलवेट रेड

Oppo Find X9 Red Velvet Color Option: Oppo Find X9 में अब एक नया वेलवेट रेड कलर ऑप्शन जोड़ा गया है। यह एक लिमिटेड एडिशन है, उन यूजर्स के लिए जो ज्यादा प्रीमियम और अलग लुक चाहते हैं। यह नया रंग सिर्फ 12GB + 256GB वेरिएंट में ही उपलब्ध है। फोन अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर खरीदा जा सकता है।

ओप्पो ने Find X9 फोन के लिए वेलवेट रेड कलर ऑप्शन को नवंबर के अंत में रिवील किया था और ये कलर खासतौर पर 12GB रैम + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में मिल रहा है। इस वेलवेट रेड कलर वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है और ये अब ओप्पो इंडिया के ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Oppo Find X9 की कितनी है कीमत

चुनिंदा बैंक ऑफर के साथ, ग्राहक ओप्पो फाइंड एक्स9 वेलवेट रेड वेरिएंट को 67,499 रुपये की इफेक्टिव कीमत पर खरीद सकते हैं, साथ ही एक्स्ट्रा एक्सचेंज बेनेफिट भी हासिल कर सकते हैं। ओप्पो ने कहा कि नए कलर ऑप्शन को कस्टमर्स की भारी मांग को देखते हुए पेश किया गया है जिसमें उन्होंने ज्यादा असरदार कलर ऑप्शन की मांग की थी। वेलवेट रेड फिनिश मौजूदा टाइटेनियम ग्रे और स्पेस ब्लैक शेड्स से जुड़ता है।

एलिजिबल बैंक कार्ड्स के जरिए Oppo Find X9 पर लें बड़ा डिस्काउंट

ओप्पो एलिजिबिल बैंक कार्ड से खरीदारी करने पर 10 परसेंट तक का इंस्टेंट कैशबैक दे रहा है। 24 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन उपलब्ध हैं और खरीदार Cashify और Servify के जरिए एक्सचेंज बोनस भी पा सकते हैं। चुनिंदा फाइनेंस पार्टनर्स के जरिए जीरो डाउन पेमेंट स्कीम भी मिल रही हैं।

Oppo Find X9 पर मिलने वाले और बेनेफिट्स

ओप्पो Find X9 सीरीज़ 180 दिनों की हार्डवेयर रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ आती है। ग्राहक तीन महीने के लिए Google Gemini Pro का एक्सेस भी पा सकते हैं। 649 रुपये और उससे ज़्यादा के पोस्टपेड प्लान वाले जियो यूजर्स को 2250 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी ने बताया कि जियो प्लान लेने वाले 18 से 25 साल के यूजर्स को बिना किसी एक्स्ट्रा शुल्क के 18 महीने का जेमिनी प्रो एक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें

जबरदस्त इंटरनेट! Starlink का सब्सक्रिप्शन कितने में मिलेगा? भारत में कीमत का हुआ खुलासा