Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जबरदस्त इंटरनेट! Starlink का सब्सक्रिप्शन कितने में मिलेगा? भारत में कीमत का हुआ खुलासा

जबरदस्त इंटरनेट! Starlink का सब्सक्रिप्शन कितने में मिलेगा? भारत में कीमत का हुआ खुलासा

देश के दूरदराज के इलाकों में अपनी सर्विसेज देने का लक्ष्य रखने वाली स्टारलिंक के मासिक प्लान और हार्डवेयर की कॉस्ट के बारे में सारी जानकारी आप यहां जान सकते हैं।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 08, 2025 03:36 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 03:47 pm IST
Starlink- India TV Hindi
Image Source : STARLINK स्टारलिंक

Starlink Internet Subscription plan: एलन मस्क के नेतृत्व वाली स्पेसएक्स की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्टारलिंक ने भारत में अपने मासिक सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसका इंतजार लोगों को लंबे समय से था और आज सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक ने अपने घरेलू कंज्यूमर के लिए इस प्लान की प्रमुख विशेषताओं का भी खुलासा किया है। देश के दूरदराज के इलाकों में अपनी सर्विसेज देने का लक्ष्य रखने वाली स्टारलिंक के मासिक प्लान और हार्डवेयर की कॉस्ट के बारे में सारी जानकारी आप यहां जान सकते हैं।

स्टारलिंक के मंथली रेसीडेंशियल सब्सक्रिप्शन प्राइस की डिटेल्स जानें

स्टारलिंक इंडिया की वेबसाइट पर इसके प्लान की कीमतों से जुड़ी जानकारी अपडेट की गई हैं और इसने अपने रेसीडेंशियल कस्टमर्स के लिए प्राइस लिस्ट जारी कर दी है। स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विसेज के लिए स्पेसएक्स हर महीने के लिए 8600 रुपये वसूलेगा। हार्डवेयर की कीमत के बारे में भी जान लीजिए जो कि 34,000 रुपये है। अगर फीचर्स की बात करें तो एलन मस्क की ये टेक फर्म 30 दिनों के फ्री ट्रायल के साथ अनलिमिटेड डेटा प्रोवाइड करा रही है। ये कीमतें रेजिडेंशियल (घरों के लिए) उपयोग के लिए हैं। कंपनी ने अभी तक बिजनेस या कमर्शियल प्लान की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

भारत के लिए Starlink के रेजिडेंशियल प्लान की प्रमुख बातें ये हैं-

  • मासिक सब्सक्रिप्शन 8,600 रुपये हर महीने का होगा
  • हार्डवेयर किट की कीमत 34,000 रुपये है और यह एक बार का खर्च है, जिसमें डिश, राउटर आदि शामिल होते हैं।

Starlink के रेजिडेंशियल प्लान की मुख्य विशेषताएं

इस प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा मिलेगा और अपटाइम यानी सेवा चालू रहने का समय 99.9 परसेंट से ज्यादा है। इतने अपटाइम का वादा कंपनी कर रही है। नए ग्राहकों के लिए 30 दिन का फ्री ट्रायल उपलब्ध है। अगर आप सर्विस से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो कंपनी पूरे पैसे रिफंड (वापस) करने का दावा करती है। कंपनी का कहना है कि इंस्टॉलेशन बहुत आसान है, बस प्लग-इन करने की जरूरत है।

कंपनी नौकरियों के लिए भी आवेदन निकाल रही

अक्टूबर के आखिर में, स्पेसएक्स ने प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर स्टारलिंक के भारत के बेंगलुरु ऑफिस के लिए चार नौकरियों के विज्ञापन पोस्ट किए। उस समय, यह टेक कंपनी देश में एक पेमेंट मैनेजर, एक अकाउंटिंग मैनेजर एक सीनियर ट्रेजरी एनालिस्ट और एक टैक्स मैनेजर की नियुक्ति कर रही थी। इसके अलावा इन नौकरियों के विज्ञापनों में यह भी बताया गया कि यह हायरिंग अभियान स्टारलिंक के अपने 'अंतर्राष्ट्रीय स्तर' का एक्सपेंशन करने की कोशिशों का हिस्सा है। स्टारलिंक दुनिया भर में अपनी सर्विसेज देने की योजना बना रहा है। कंपनी अपनी शुरुआत के बाद भारत में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है। इसी क्रम में एक रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी देश भर के कई शहरों में ग्राउंड स्टेशन लगाने जा रही है।

ये भी पढ़ें

स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी खरीदना है तो जल्दी लें फैसला, आगे चलकर उछल सकते हैं दाम-जानें वजह

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement