Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी खरीदना है तो जल्दी लें फैसला, आगे चलकर उछल सकते हैं दाम-जानें वजह

स्मार्टफोन या स्मार्ट टीवी खरीदना है तो जल्दी लें फैसला, आगे चलकर उछल सकते हैं दाम-जानें वजह

अब खबर आ रही है कि टीवी और स्मार्टफोन दोनों के दाम में जोरदार इजाफा देखा जा सकता है और इसके पीछे दो खास वजह हैं जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 08, 2025 02:43 pm IST, Updated : Dec 08, 2025 02:43 pm IST
Smartphone & Smartphone- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK स्मार्ट टीवी और स्मार्टफोन

Smartphone-Smart TV prices: भारत में स्मार्टफोन हों या स्मार्ट टीवी, इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार बढ़ती मांग और हाल ही में केंद्र सरकार की तरफ से इलेक्ट्रोनिक आइटम्स पर घटाए गए जीएसटी का असर स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी दोनों के ऊपर देखा जा रहा है और इनकी जमकर बिक्री हो रही है। जीएसटी घटने के बाद टीवी पर लगने वाला जीएसटी 28 परसेंट से घटकर 18 परसेंट पर आ गया है और इनके दाम भी अच्छे-खासे घटे हैं। हालांकि अब खबर आ रही है कि टीवी और स्मार्टफोन दोनों के दाम में जोरदार इजाफा देखा जा सकता है और इसके पीछे दो खास वजह हैं जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए।

स्मार्टफोन-स्मार्ट टीवी के दाम बढ़ने के पीछे मुख्य दो कारण हैं

  • डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत
  • मेमोरी चिप्स की कीमतो में लगातार बढ़ोतरी

डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत से क्या समझें

हाल ही में डॉलर के मुकाबले भारतीय करेंसी रुपया अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 90 रुपये के भी नीचे चला गया था और डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता ही जा रहा है। इससे टीवी में लगने वाले कई आयातित कंपोनेंट्स के दाम भी बढ़ गए हैं और जीएसटी घटने का जो लाभ कस्टमर्स को मिलने लगा था, वो खत्म हो सकता है।

मेमोरी और फ्लैश मेमोरी की बढ़ती कीमतें

टीवी और कई अन्य इलेक्ट्रोनिक आइटम्स में लगने वाली मेमोरी की कीमतों में धुआंधार बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहां तक कि पिछले 4 मास में ही मेमोरी चिप्स के दाम में 6 गुना तक का जबरदस्त उछाल देखा गया है। फ्लैश मेमोरी चिप्स की शॉर्टेज के चलते इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। खासतौर पर DDR3 और DDR4 मेमोरी चिप्स की सप्लाई में कटौती देखी गई है क्योंकि ये एआई डेटा सेंटर में उपयोग होती हैं और यहीं पर मांग पूरी नहीं हो पा रही है तो बाकी बाजार में भी सप्लाई पर असर आ रहा है।

इंडस्ट्री जानकारों का कहना है कि चिप का इस्तेमाल स्मार्टफोन के अलावा लैपटॉप, टीवी, फ्लैश ड्राइव और कई तरह की यूएसबी डिवाइस में भी होता है और भारत में इन प्रोडक्ट्स का तेजी से निर्माण हो रहा है जिसके चलते यहां चिप की बेतहाशा मांग भी बढ़ रही है। इस तरह की ज्यादातर चिप चीन से इंपोर्ट होकर आती हैं पर मांग में उछाल के कारण सबको सप्लाई नहीं हो पा रही है और दाम आसमान पर जा रहे हैं. ऐसा होने के चलते अगर आपने ध्यान दिया हो तो देखा होगा कि हाल-फिलहाल के कुछ लॉन्चिंग में प्रोडक्ट्स महंगे दाम पर आए हैं।

ये भी पढ़ें

ठंड में बर्तन धोने से हाथ अकड़ जा रहा तो किचन में किस तरह का गीजर लगवाने से आपका काम बन जाएगा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement