A
Hindi News टेक न्यूज़ Poco C85 5G भारत में लॉन्च; 50MP कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 चिपसेट सहित मिले कई जबर्दस्त फीचर्स

Poco C85 5G भारत में लॉन्च; 50MP कैमरा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6000 चिपसेट सहित मिले कई जबर्दस्त फीचर्स

यह हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट की साइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Poco C85 5G मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक रंगों में उपलब्ध है।

Poco C85 5G- India TV Hindi Image Source : POCO पोको सी85 5जी

Poco C85 5G Launched: Xiaomi के सब-ब्रांड Poco ने मंगलवार को भारत में अपने C सीरीज का नया स्मार्टफोन Poco C85 5G लॉन्च कर दिया है। यह नया स्मार्टफोन देश में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में ये फोन तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा। Poco C85 5G में 6.9 इंच का HD+ रेजोल्यूशन डिस्प्ले और 120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 6000 सीरीज चिपसेट और 6000mAh की बैटरी है। टेक कंपनी का दावा है कि यह फोन 106 घंटे से ज्यादा का म्यूजिक प्लेबैक देगा। इसमें वायर्ड फास्ट चार्जिंग और वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Poco C85 5G की भारत में कीमत और अवेलिबिलिटी

भारत में Poco C85 5G की शुरुआती कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए 12,499 रुपये है। इसके साथ ही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 13,499 रुपये है। टॉप-ऑफ-द-लाइन 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है। हालांकि एक शुरुआती ऑफर के तहत कस्टमर इस हैंडसेट के 4GB और 6GB रैम मॉडल को क्रमशः 11,999 रुपये और 12,999 रुपये की रियायती कीमतों पर खरीद सकते हैं। यह हैंडसेट देश में फ्लिपकार्ट की साइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। Poco C85 5G मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक रंगों में उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट की साइट पर फिलहाल इसके तीनों वेरिएंट के लिंक पर जाने के बाद कमिंग सून दिखा रहा है और जल्द ही कस्टमर्स इसे खरीदने में सक्षम हो पाएंगे। Image Source : Pocoपोको सी85 5जी

Poco C85 5G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Poco C85 5जी मुख्य तौर पर HyperOS 2.2 पर रन करेगा जो कि पिछले साल के एंड्राइड 15 पर चलता है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन्स के लिए दो एंड्रॉइड अपग्रेड्स और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया है। इसमें 6.9 इंच का फ्लैट HD+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz तक का अडैप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 810 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन फ्रेंडली सर्टिफिकेशन है। धूल और छींटों से बचाव के लिए फोन को IP64 रेटिंग मिली है।

Poco C85 5G की कैमरा डिटेल्स

कैमरे की बात करें तो Poco C85 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक QVGA कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इसमें दिए गए सेंसर में एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कंपास और एक्सेलेरोमीटर शामिल हैं। सुरक्षा के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें

स्टारलिंक का इंटरनेट प्लान कीमतों पर यू टर्न, कहा 'ग्लिच के चलते दिखे गलत रेट-अभी सरकारी मंजूरी का इंतजार'