Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. स्टारलिंक का इंटरनेट प्लान कीमतों पर यू टर्न, कहा 'ग्लिच के चलते दिखे गलत रेट-अभी सरकारी मंजूरी का इंतजार'

स्टारलिंक का इंटरनेट प्लान कीमतों पर यू टर्न, कहा 'ग्लिच के चलते दिखे गलत रेट-अभी सरकारी मंजूरी का इंतजार'

स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वीपी ने इस पूरे मामले को साफ करते हुए बताया कि स्टारलिंक अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है और कंपनी अभी कस्टमर्स के ऑर्डर्स भी नहीं ले रही है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Dec 09, 2025 10:52 am IST, Updated : Dec 09, 2025 10:52 am IST
Starlink- India TV Hindi
Image Source : STARLINK स्टारलिंक

Starlink Clarification: एलन मस्क की सैटेलाइट कम्यूनिकेशन कंपनी स्टारलिंक की भारत में सेवाओं को लेकर कल एक बड़ी खबर आई जिसने सभी को हैरान कर दिया। इसमें स्टारलिंक के इंटरनेट के मासिक प्लान की कीमतों को लेकर दावा किया गया था कि ये 8600 रुपये महीने होगी और हार्डवेयर कॉस्ट के तौर पर 34000 रुपये एकमुश्त लगेंगे। हालांकि स्टारलिंक ने साफ कर दिया है कि इसकी भारतीय वेबसाइट पर मासिक प्लान के लिए जो कीमतें दिखाई दे रही थीं, वो केवल एक डमी परीक्षण डेटा था जो गड़बड़ी के कारण साइट पर विजिबल हो रहा था और ये वास्तविक प्लान कीमतें नहीं थीं।  स्टारलिंक ने स्पष्ट किया है कि उसकी कंपनी अंतिम सरकारी मंजूरी प्राप्त करने के बाद ही वास्तविक योजनाओं का खुलासा करेगी।

स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वीपी ने बताई वास्तविक स्थिति

स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वीपी Lauren Dreyer ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि कीमतें एक प्लेसहोल्डर्स से ज्यादा कुछ नहीं थी जो कन्फिगरेशन में गड़बड़ी के कारण लाइव हो गई थीं। उन्होंने इस पूरे मामले को साफ करते हुए एक्स पर बताया कि स्टारलिंक अभी भारत में लॉन्च नहीं हुआ है और कंपनी अभी कस्टमर्स के ऑर्डर्स भी नहीं ले रही है। इसके अलावा स्टारलिंक इंडिया वेबसाइट भी अभी लाइव नहीं हुई है और जो डेटा पहले दिखाई दे रहा था वो उस कॉस्ट को प्रदर्शित नहीं करता जो स्टारलिंक की भारत में सर्विसेज को दिखा सके। हालांकि जिस बग या ग्लिच के कारण ये गड़बड़ी हुई, उसे तुरंत ठीक कर लिया गया लेकिन कीमतों को लेकर जो खबरें आई उसके आधार पर स्टारलिंक की सेवाओं की कॉस्ट और उपलब्धता को लेकर बहस जरूर छिड़ गई थी। Starlink VP

Image Source : X
स्टारलिंक की वीपी का बयान

स्टारलिंक की सेवाओं का है लोगों को इंतजार

अब जब स्टारलिंक के ऑफिशियल जवाब आ चुके हैं तो इसके प्लान को लेकर जो कल खबरें आई थीं उनको नकार देना ही उचित है.सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक देश के दूरदराज के इलाकों में अपनी सर्विसेज देने का लक्ष्य रखती है और इसके मासिक प्लान और हार्डवेयर की कॉस्ट के बारे में जो भी जानकारी आई हैं उन्हें कंपनी ने फेक करार दे दिया है। हालांकि इसके बाद फिर से इस बात की चर्चा हो रही है कि स्टारलिंक की सेवाओं का फायदा कब से भारत के लोगों को मिलेगा।

पेंडिंग रेगुलेटरी अप्रूवल कैटेगरी में है स्टारलिंक का अप्रूवल

जैसा कि आप जानते हैं कि कंपनी महीनों से इसकी तैयारी कर रही है लेकिन रोलआउट अभी भी अंतिम रेगुलेटरी चरण में अटका हुआ है। स्टारलिंक की उपलब्धता के आधार पर भारत अभी भी पेंडिंग रेगुलेटरी अप्रूवल कैटेगरी में है। हालांकि उद्योग जगत की चर्चाओं से हिंट मिलता है कि अप्रूवल की प्रकिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे हैं, और कंपनी को हरी झंडी मिलते ही अपनी सेवाएं शुरू करने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement