A
Hindi News टेक न्यूज़ Realme के 10001mAh बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में इस दिन मारेगा एंट्री

Realme के 10001mAh बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में इस दिन मारेगा एंट्री

Realme P4 Power की लॉन्च डेट कंपनी ने कंफर्म कर दी है। रियलमी का यह फोन भारत में 10,001mAh की दमदार बैटरी के साथ लॉन्च होगा। फोन को अन्य फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

Realme 10001mAh battery phone- India TV Hindi Image Source : REALME रियलमी 10001mAh बैटरी वाला फोन

Realme ने स्मार्टफोन के एक नए युग की शुरुआत कर दी है। चीनी ब्रांड ने अपने पहले 10,001mAh बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह भारत में लॉन्च होने वाला अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। रियलमी का यह फोन इसी महीने भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी कंफर्म किए हैं। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।

Realme P4 5G की लॉन्च डेट कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए कंफर्म किया है। रियलमी अपने इस 10,001mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में इसे नए युग की शुरुआत बताया है। अभी तक किसी कंपनी ने 10,000mAh बैटरी वाला फोन भारत में लॉन्च नहीं किया है।

Realme P4 5G की बैटरी

रियलमी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इस फोन का मैक्रो पेज भी क्रिएट हो गया है। हालांकि, अभी किसी फीचर के बारे में आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है। आने वाले दिनों में इस फोन के फीचर्स भी सामने आएंगे। रियलमी का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Realme P4 सीरीज का सबसे तगड़ा फोन होगा।

Image Source : Realme Indiaरियलमी पी4 पावर

रियलमी के इस फोन की बैटरी कंफर्म हो गई है। पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, रियलमी के इस फोन की बैटरी 1650 बार चार्ज करने के बाद भी 80 प्रतिशत तक गुड कंडीशन में रहेगा। इस फोन की बैटरी पर कंपनी 8 साल की वारंटी भी ऑफर करेगी। इसमें फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ 27W रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिलेगा, जिससे आप अपने दूसरे फोन, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स आदि को चार्ज कर सकेंगे।

Realme P4  Power के फीचर्स (संभावित)

रियलमी का यह फोन 6.78 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन में MediaTek Dimensity 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन IP68, IP69 रेटेड होगा, जिसकी वजह से फोन पानी में भींगने से खराब नहीं होगा। इस फोन के बैक में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Google Pixel 10a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, कैमरा फीचर्स भी हुए रिवील