Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Google Pixel 10a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, कैमरा फीचर्स भी हुए रिवील

Google Pixel 10a की कीमत लॉन्च से पहले लीक, कैमरा फीचर्स भी हुए रिवील

Google Pixel 10a इस साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। गूगल के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। साथ ही, इसके कैमरे और अन्य फीचर्स भी रिवील हुए हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 20, 2026 11:15 am IST, Updated : Jan 20, 2026 11:15 am IST
Google pixel 10a, google pixel- India TV Hindi
Image Source : MADE BY GOOGLE गूगल पिक्लल 10ए (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Google Pixel 10a की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। इसके अलावा गूगल के इस मिड बजट फोन के कैमरा और फीचर्स की जानकारियां भी सामने आई हैं। हालांकि, गूगल की तरफ से अपकमिंग फोन के फीचर्स के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। गूगल का यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई गूगल पिक्सल 10 सीरीज का सबसे अफोर्डेबल मॉडल होगा। इसका डिजाइन पिछले साल आए Google Pixel 9a की तरह हो सकता है।

एक फ्रेंच पब्लिकेशन ने गूगल पिक्सल 10ए की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी शेयर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का यह अपकमिंग फोन 128GB और 256GB स्टोरेज में आएगा। इसे बेरी फॉग, लेवेंडर और ऑब्शिडियन कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। पिछले साल Google Pixel 9a को आइरिस, पॉर्सलिन, पियोनी और ऑब्शिडियन कलर ऑप्शन में पेश किया गया था।

कितनी होगी कीमत?

Google Pixel 10a की यूरोप में शुरुआती कीमत EUR 549 यानी लगभग 58,000 रुपये हो सकती है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट EUR 649 यानी लगभग 69,000 रुपये हो सकती है। गूगल पिक्सल 9a को भारत में 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

Google Pixel 10a के संभावित फीचर्स

गूगल का यह मिड बजट फोन इस साल 5 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो यह 6.3 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स तक की हो सकती है। इसके अलावा फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। गूगल का यह फोन 48MP के मेन और 13MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ आ सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की बात करें तो यह 13MP के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा।

गूगल पिक्सल 10 की तरह ही यह फोन Tenso G4 चिपसेट के साथ आ सकता है। फोन में 5,100mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 35W फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह गूगल के Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें - 65 इंच के Smart TV पर तगड़ी डील, सस्ते हो गए Sony, Samsung जैसे ब्रांड के टीवी

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement