भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के साथ टी-20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए नागपुर गई है। बुधवार को यहां दोनों टीमों के बीच पहले टी-20 मैच खेला जाएगा। वहीं इस मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी पेंच टाइगर रिजर्व में मस्ती करते नजर आए। भारतीय क्रिकेट टीम T-20 मैच से दो दिन पहले ही नागपुर पहुंच गई थी। वहीं मैच से पहले, समय निकालकर सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन, रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई ने सोमवार को मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के तुरिया गेट से जंगल सफारी का आनंद लिया।
टाइगर रिजर्व में की मस्ती
खिलाड़ियों ने टाइगर रिजर्व में खूब मस्ती की, जिसका वीडियो भी सामने आया है। हालांकि इस बार खिलाड़ियों को बाघ नहीं दिखने को मिला। उन्होंने टाइगर रिजर्व में तेंदुए देखे। वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट वरुण ठक्कर के साथ सफारी के दौरान, उन्होंने पेंच जंगल, वाइल्डलाइफ और जंगल में जानवरों के व्यवहार के बारे में गहराई से जानकारी ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सितारों को अपने बीच देखकर फॉरेस्ट गाइड्स और पर्यटक उत्साहित नजर आए। बता दें कि न्यूजीलैंड के साथ 21 जनवरी को होने वाले T-20 सीरीज से पहले मुकाबले से 3 दिन पहले ही नागपुर पहुंच चुके यह खिलाड़ी पेंच पहुंच गए थे। वहीं सफारी समाप्त होने के बाद सभी खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा के बीच नागपुर पहुंच गए।
कल खेला जाएगा पहला T-20 मैच
बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए नागपुर में है। हालांकि इससे पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम वनडे सीरीज के उस हार को भुलाकर टी20 सीरीज पर अपना फोकस रखेगी। यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले टीम इंडिया के लिए एक ड्रेस रिहर्सल की तरह होगा।
यह भी पढ़ें-
IND vs NZ T20Is: कब से खेली जाएगी भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज, ये है इसका पूरा शेड्यूल