मेंस पोल वॉल्ट में नेशनल रिकॉर्ड होल्डर देव मीना और साथी एथलीट कुलदीप यादव के साथ भारतीय रेलवे के एक TTE ने बुरा बर्ताव किया। ट्रेन में सफर कर रहे दोनों खिलाड़ियों को टीटीई ने पनवेल स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के लिए कहा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें मीना इंडियन रेलवे के अधिकारी द्वारा किए गए बुरे व्यवहार के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। टीटीई ने दोनों एथलीटों से कहा कि उन्हें ट्रेन में अपने पोल ले जाने की इजाजत नहीं है।
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर देव मीणा और कुलदीप ने बताई सच्चाई
मीना और यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने अपील के जरिए घटना की पूरी जानकारी दी। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि वे पनवेल स्टेशन पर करीब पांच घंटे तक फंसे रहे और अधिकारियों को यह समझाने की कोशिश करते रहे कि ये पोल उनके खेल के लिए जरूरी सामान हैं। लेकिन रेलवे अधिकारी ने उनकी एक बात नहीं मानी। दोनों खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के बाद ट्रेन से अपने बेस पर वापस लौट रहे थे।
स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म NNIS ने इस घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें मीना ने एथलीटों के साथ होने वाले बर्ताव पर सवाल उठाया। उन्होंने बताया कि अगर उनके जैसा इंटरनेशनल लेवल का खिलाड़ी भी एक TTE की मनमर्जी पर ट्रेन से उतरने पर मजबूर हो सकता है, तो जूनियर एथलीटों को सफर के दौरान किस तरह की परेशानी झेलनी पड़ती होगी, ये सोचने वाली बात है।
कौन हैं देव कुमार मीणा और कुलदीप यादव?
देव कुमार मीणा मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने पिछले साल देहरादून में खेले गए 38वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंस पोल वॉल्ट स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। मीना ने 5.32 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता और पहले स्थान पर रहे। मीना ने इस टूर्नामेंट में 2023 के अपने खिताब को डिफेंड करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं इसी नेशनल गेम्स में उत्तर प्रदेश के कुलदीप कुमार (पांच मीटर) ने कांस्य पदक जीता था। कुलदीप और देव मीणा पोल वॉल्ट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।
यह भी पढ़ें
भारतीय टेनिस स्टार साइना नेहवाल ने 35 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया, कहा- अब बस बहुत हो गया