Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी के बागपत में हुआ बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं, दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल

यूपी के बागपत में हुआ बड़ा हादसा, कई गाड़ियां आपस में टकराईं, दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल

यूपी के बागपत जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां दिल्ली-अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल एलिवेटिड हाईवे पर कई गाड़ियां आपस मे टकरा गईं जिसमें दर्जन भर से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Jan 20, 2026 10:15 am IST, Updated : Jan 20, 2026 11:04 am IST
delhi Akshardham access control road accident bagpat- India TV Hindi
Image Source : REPORTER बागपत में भीषण सड़क हादसा।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां दिल्ली- अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल मार्ग पर कोहरे के कारण भीषण दुर्घटना हुई है। जानकारी के मुताबिक, कोहरा ज्यादा होने के कारण एक दर्जन से ज्यादा गाड़िया आपस मे टकरा गईं। इस हादसे में दर्जन भर से भी ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं जिन्हें अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

बागपत जिले में दिल्ली-अक्षरधाम एक्सेस कंट्रोल एलिवेटिड हाईवे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के चलते बड़ा सड़क हादसा हो गया। हसनपुर मसूरी- मविकला गांव के पास अचानक छाई घनी धुंध के कारण एक के बाद एक करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी और चीख-पुकार मच गई।

uttar pradesh bagpat Road Accident

Image Source : REPORTER
बागपत में सड़क हादसा।

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम थी। वाहन चालक आगे चल रहे वाहनों को देख नहीं पा रहे थे। इसी दौरान अचानक ब्रेक लगने और कम दृश्यता के कारण पीछे से आ रहे वाहन एक-दूसरे से भिड़ते चले गए। हादसे में कार, पिकअप और अन्य निजी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना मिलते ही बागपत और खेकड़ा कोतवाली पुलिस, एनएचएआई और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। घायलों को तत्काल खेकड़ा सीएचसी और बागपत जिला अस्पताल भिजवाया गया। गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर किया गया है। घायलों में खेकड़ा निवासी अशोक शर्मा, चरथावल के रहने वाले रफीक, नफीसा, सद्दाम और यूसुफ शामिल हैं। इनमें सद्दाम की हालत बेहद नाजुक है, हादसे में उनका एक पैर कटकर अलग हो गया, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।

एएसपी बागपत मौके पर पहुंचे

हादसे की जानकारी मिलने पर एएसपी बागपत प्रवीण सिंह चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारु कराने के निर्देश दिए। इसके बाद एएसपी खेकड़ा सीएचसी पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और डॉक्टरों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल सभी लोग निजी वाहनों से दिल्ली की ओर जा रहे थे। कोहरे के कारण हाईवे पर पहले से ही वाहन धीमी गति से चल रहे थे, लेकिन अचानक घनी धुंध छा जाने से यह भीषण हादसा हो गया। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भी इसी हाईवे पर कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए थे, जिसमें अनेक लोग घायल हुए थे।

uttar pradesh bagpat Road Accident

Image Source : REPORTER
मौके पर पहुंचे अधिकारी।

प्रशासन और वाहन चालकों की चिंता बढ़ी

लगातार हो रही घटनाओं ने प्रशासन और वाहन चालकों दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने लोगों से कोहरे के दौरान सावधानी बरतने, धीमी गति से वाहन चलाने और सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है। (रिपोर्ट: पारस जैन)

ये भी पढ़ें- नोएडा: भंगेल एलिवेटेड रोड पर जगुआर और ट्रक की भीषण टक्कर, एक लड़की की मौत, तीन युवक घायल

यूपी में बड़ी कार्रवाई, मेडिकल कॉलेज परिसर के अंदर अवैध तरीके से बनीं 10 मजारों पर चला बुलडोजर, किया गया ध्वस्त

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। उत्तर प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement