SA20 में के जारी सीजन में जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। उन्होंने लीग स्टेज के आखिरी मैच में पार्ल रॉयल्स को 44 रनों से हराकर टॉप-4 में अपनी जगह बनाई। उनसे पहले सनराइजर्स ईस्टर्न केप, प्रिटोरिया कैपिटल्स, और पार्ल रॉयल्स की टीमें टॉप-4 में अपनी जगह बना चुकी थी। इस सीजन जोबर्ग सुपर किंग्स के दो-दो कप्तान चोटिल हुए लेकिन फिर भी टीम ने हार नहीं मानी और अंत में वह प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रहे।
फाफ डु प्लेसिस और डोनोवन फरेरा हो गए चोटिल
सीजन के शुरू होने से पहले जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस थे। वह टूर्नामेंट के बीच में चोटिल हो गए और इस वजह से उन्हें SA20 के इस सीजन से बाहर होना पड़ा। उन्हें सिर्फ कुछ ही मैच में खेलने का मौका मिला। उनके चोटिल होने के बाद डोनोवन फरेरा को कप्तान नियुक्त किया गया। लेकिन आखिरी लीग मैच से पहले फरेरा भी चोटिल हो गए और वो भी इस वक्त टीम से बाहर हैं। ऐसे में जेम्स विंस को अब JSK का कप्तान नियुक्त किया गया और उनकी कप्तानी में टीम ने आखिरी मैच में जीत दर्ज करके टॉप-4 में अपनी जगह बनाई।
सुपर किंग्स को मिली 44 रनों से जीत
आखिरी लीग मैच में जोबर्ग सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे। यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं था, लेकिन सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। पार्ल रॉयल्स की टीम जवाब में 18.1 ओवर में 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उन्हें 44 रन से हार का सामना करना पड़ा। पार्ल रॉयल्स के लिए डैन लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। वहीं लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 32 रन का योगदान दिया। JSK के लिए प्रेनेलन सुब्रायन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए और नांद्रे बर्गर और इमरान ताहिर ने 2-2 विकेट चटकाए।
इन टीमों के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर और क्वालीफायर मैच
पार्ल रॉयल्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच अब एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। जो भी टीम एलिमिनेटर जीतेगी, उसे क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 की हारने वाली टीम से भिड़ना होगा। सनराइजर्स ईस्टर्न कैप और प्रिटोरिया कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई किया है, जो क्वालीफायर 1 में आमने-सामने होंगी। क्वालीफायर 1 मुकाबला 21 जनवरी को डरबन के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं एलिमिनेटर मैच 22 जनवरी को सेंचुरियन में होगा।
यह भी पढ़ें
WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में RCB का एकतरफा राज, DC की हालत सबसे ज्यादा खराब, जानें बाकी टीमों का हाल