Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में RCB का एकतरफा राज, DC की हालत सबसे ज्यादा खराब, जानें बाकी टीमों का हाल

WPL 2026 पॉइंट्स टेबल में RCB का एकतरफा राज, DC की हालत सबसे ज्यादा खराब, जानें बाकी टीमों का हाल

WPL 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम सबसे शानदार प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने इस सीजन पांच मैच खेले हैं और सभी मैचों में उन्हें जीत मिली है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 20, 2026 08:12 am IST, Updated : Jan 20, 2026 08:14 am IST
RCB- India TV Hindi
Image Source : PTI रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

WPL 2026 Points Table: वुमेंस प्रीमियर लीग के जारी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी ने इस सीजन अब तक 5 मैच जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि अन्य 4 टीमें अभी तक 4 या इससे कम अंक ही हासिल कर पाई हैं। आरसीबी ने सोमवार 19 जनवरी को अपना पांचवां मैच जीतकर WPL 2026 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। RCB के अभी भी 3 लीग मैच बाकी है, ऐसे में वह बाकी टीमों का खेल खराब कर सकती हैं।

पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है RCB

आरसीबी  पांच जीत और 10 अंक के साथ पहले स्थान पर है। मुंबई इंडियंस दूसरे स्थान पर है, उन्होंने भी पांच मैच खेले हैं और वहां उन्हें सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है। उनके खाते में सिर्फ 4 अंक हैं। यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के भी खाते में 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से MI उनसे आगे है। एमआई का नेट रन रेट 0.151 हैं, जबकि यूपी वॉरियर्स (-0.483) और गुजरात (-0.864) की टीम का नेट रन रेट माइनस में है। ऐसे में ये दो टीमें आने वाले मैचों में बड़ी जीत दर्ज करके अपने नेट रन रेट में सुधार करना चाहेगी।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम है आखिरी पायदान पर

वहीं, दिल्ली कैपिटल्स 4 मैचों में से सिर्फ एक ही मैच में जीत दर्ज कर पाई है और खाते में सिर्फ 2 अंक हैं और उनके लिए यहां से प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल काम है। पांच टीमों वाले टूर्नामेंट की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। दिल्ली का नेट रन रेट भी माइनस में है। यहां से जो भी टीम मैच हारेगी, उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना कठिन हो जाएगा। इस वक्त सभी टीमों के पास कम से कम 3-3 मैच बाकी हैं। ऐसे में सभी टीमें अपने आने वाले मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

आज मुंबई और दिल्ली के बीच होगी टक्कर

WPL 2026 में 20 जनवरी को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला BCA स्टेडियम कोटांबी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस मैच में हरमनप्रीत कौर करेंगी, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी जेमिमा रोड्रिग्ज के हाथों में है। अब देखना ये होगा कि दोनों टीमों का प्रदर्शन इस मुकाबले में कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें

GG vs RCB: गुजरात ने लगाई हार की हैट्रिक, RCB ने धमाकेदार जीत से प्लेऑफ में बनाई जगह

T20 वर्ल्ड कप से पहले चैंपियन टीम का हुआ बुरा हाल, नेपाल-पाकिस्तान के बाद अब अफगानिस्तान के सामने टेके घुटने

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement