Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप से पहले चैंपियन टीम का हुआ बुरा हाल, नेपाल-पाकिस्तान के बाद अब अफगानिस्तान के सामने टेके घुटने

T20 वर्ल्ड कप से पहले चैंपियन टीम का हुआ बुरा हाल, नेपाल-पाकिस्तान के बाद अब अफगानिस्तान के सामने टेके घुटने

अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज यूएई में खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने 38 रनों से जीत दर्ज की।

Written By: Hitesh Jha
Published : Jan 20, 2026 07:36 am IST, Updated : Jan 20, 2026 07:37 am IST
AFG vs WI- India TV Hindi
Image Source : X@ACBOFFICIALS अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

T20 World Cup 2026 से पहले इन दिनों अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज यूएई में खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला सोमवार 19 जनवरी को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां अफगानिस्तान ने 2016 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज को 38 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे है।

वेस्टइंडीज को चार बार हरा चुका है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम इससे पहले भी वेस्टइंडीज को कई बार हरा चुकी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 T20I मैच खेले गए हैं, जिसमें वेस्टइंडीज ने पांच मैचों में जीत दर्ज की है वहीं चार बार अफगानिस्तान ने बाजी मारी है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। आगामी टी20 वर्ल्ड में अफगानिस्तान की टीम इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी। आपको बता दें कि पिछले पांच टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को पाकिस्तान, नेपाल और न्यूजीलैंड की टीमें भी हरा चुकी हैं।

इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली ने लगाया अर्धशतक

मैच की बात करें तो अफगानिस्तान की टीम के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। कप्तान का ये फैसला शुरुआत में गलत साबित होता हुआ दिखा, क्योंकि पहली गेंद पर ही रहमनुल्लाह गुरबाज रन आउट हो गए। वहीं 19 के स्कोर पर टीम ने अपना दूसरा भी गंवा दिया, लेकिन इसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की। तीसरे विकेट के लिए इब्राहिम जादरान और दरविश रसूली के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई। इब्राहिम जादरान ने 56 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, वहीं रसूली के बल्ले से 59 गेंदों में 84 रन आए। वे पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। 20 ओवर बैटिंग करने के बाद अफगानिस्तान की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाने में कामयाब रही।

विंडीज के बल्लेबाजों ने टेके घुटने

182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 143 रन बना सकी और मुकाबला 38 रनों से हार गई। वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ चार बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक पहुंच पाए और शायद इसी वजह से उन्हें अंत में हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के लिए जिया उर रहमान शरीफी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं मुजीब उर रहमान, राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज के लिए क्वेंटिन सैम्पसन ने 24 गेंदों में सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। वहीं गुडाकेश मोती ने 15 गेंदों में 28 रन, जॉनसन चार्ल्स ने 16 गेंदों में 27 रन और मैथ्यू फोर्डे ने 21 गेंदों में 25 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें 

टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गया धाकड़ खिलाड़ी, इस सीरीज भी हटा

ICC T20 World 2026: बांग्लादेश हुई विश्व कप से बाहर तो इस टीम की होगी एंट्री! अचानक लग जाएगी लॉटरी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement