A
Hindi News टेक न्यूज़ सैमसंग ने करोडों यूजर्स की करा दी मौज, Galaxy फोन के ये AI फीचर्स रहेंगे लाइफटाइम फ्री

सैमसंग ने करोडों यूजर्स की करा दी मौज, Galaxy फोन के ये AI फीचर्स रहेंगे लाइफटाइम फ्री

Samsung ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी स्मार्टफोन में मिलने वाले गैलेक्सी एआई के कुछ फीचर्स यूजर्स के लिए लाइफटाइम फ्री रहेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एस और गैलेक्सी जेड सीरीज के फोन में गैलेक्सी एआई फीचर्स मिलते हैं।

Samsung Galaxy AI features- India TV Hindi Image Source : SAMSUNG सैमसंग गैलेक्सी एआई फीचर्स

सैमसंग ने अपने करोड़ों गैलेक्सी स्मार्टफोन यूजर्स की मौज करा दी है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कंफर्म किया है कि गैलेक्सी स्मार्टफोन में बेसिक गैलेक्सी एआई वाले फीचर्स लाइफटाइम फ्री में ऑफर किया जाएगा। हालांकि, प्रीमियम फीचर्स यूज करने के लिए यूजर्स को जेबें ढ़ीली करनी पड़ सकती हैं। बेसिक एआई फीचर्स में इमेज एडिटिंग, बेसिक एक्सेसिबिलिटी एआई फीचर्स यूजर्स को फ्री में ऑफर किया जाएगा।

Samsung Galaxy AI

कंपनी Galaxy AI फीचर्स को अपने प्रीमियम Galaxy S और Galaxy Z सीरीज के फोन में देती है। इन फोन्स में यूजर्स को बेसिक एआई फीचर्स लाइफटाइम मिलते रहेंगे। गैलेक्सी एआई लॉन्च करते समय ब्रांड ने कंफर्म किया था कि 2025 तक यूजर्स को एआई फीचर्स कम्प्लिमेंटरी तौर पर फ्री में ऑफर किया जाएगा। इसके बाद यूजर्स से इसके लिए चार्ज लिए जाने के संकेत दिए थे। हालांकि, अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि बेसिक एआई फीचर्स के लिए यूजर्स से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।

Samsung ने कंफर्म किया है कि बेसिक फीचर्स के अलावा अगर कोई यूजर गैलेक्सी के फोन में एडवांस एआई फीचर्स यूज करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए मंथली, क्वार्टरलि या फिर एनुअली प्लान लेना होगा क्योंकि सैमसंग का गैलेक्सी एआई फीचर थर्ड पार्टी यानी गूगल जेमिनी पर बेस्ड है। गूगल इसके लिए यूजर्स से चार्ज करता है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी हिंट दिया है कि अपकमिंग Galaxy S26 सीरीज में एडवांस और नेक्स्ट जेनरेशन एआई फीचर्स मिल सकता है।

ये फीचर्स रहेंगे फ्री

सैमसंग सर्विस के टर्म्स और कंडीशन में गैलेक्सी एआई फीचर्स को एडवांस इंटेलिजेंस सर्विस के तहत लिस्ट किया गया है। बेसिक फ्री एआई फीचर्स की बात करें तो इनमें कम्युनिकेशन टूल्स जैसे कि लाइव ट्रांसलेटर, इंटरप्रिटेटर, चैट असिस्ट और ट्रांसक्रिप्ट असिस्टम शामिल हैं। इनके अलावा नोट असिस्ट, राइटिंग असिस्ट, ब्राउसिंज असिस्ट, नाउ ब्रिफ और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स भी गैलेक्सी डिवाइस में फ्री मिलेंगे।

एडवांस फीचर्स की बात करें गूगल जेमिनी के प्रो फीचर्स इनमें शामिल हैं। क्योंकि सैमसंग गैलेक्सी एआई पूरी तरह से गूगल जेमिनी पर बेस्ड है, ऐसे में प्रीमियम एआई फीचर्स के लिए यूजर्स को सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें - Google Nano Banana का कैसे पड़ा नाम? क्या है पाकिस्तान से कनेक्शन?