A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung Galaxy M34 5G भारत में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 7 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy M34 5G भारत में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ 7 जुलाई को होगा लॉन्च, जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy M34 5G ने बेंचमार्क में सिंगल कोर में 956 प्वाइंट हासिल किए जबकि मल्टी कोर में स्मार्टफोन ने 2032 प्वाइंट्स हासिल किए। इसमें 6.74 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है।

samsung galaxy m34 5g,samsung galaxy m34 5g india launch,samsung galaxy m34 5g launch date- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो इस स्मार्टफोन को कंपनी बजट सेगमेंट में लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy M34 5G Launch in India:  सैमसंग भारत में 7 जुलाई को Samsung Galaxy M34 5G  को लॉन्च करने जा रही है। फोन के लॉन्च होने के अब करीब करीब 1 सप्ताह का ही समय बचा है। Samsung Galaxy M34 5G बजट और फ्लैगशिप के बीच का एक स्मार्टफोन होने वाला है। ऐसे में इसकी प्राइसिंग भी काफी रीजनेबल होगी। लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में काफी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। Galaxy M34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।

सैमसंग ने Galaxy M34 5G को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इसके लिए माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। इस डिवाइस को बेंचमार्क वेबसाइट ग्रीकबेंच पर मॉडल नंबर SM-M346B नाम से स्पॉट किया गया है। बेंचमार्क से मिली जानकारी के अनुसार Galaxy M34 5G में यूजर्स को Exynos 1280 प्रोसेसर मिलेगा। सैमसंग अपने M सीरीज और A सीरीज के कई स्मार्टफोन में यह चिपसेट इस्तेमाल करती है। 

Samsung Galaxy M34 5G के फीचर्स

Samsung Galaxy M34 5G ने बेंचमार्क में सिंगल कोर में 956 प्वाइंट हासिल किए जबकि मल्टी कोर में स्मार्टफोन ने 2032 प्वाइंट्स हासिल किए। इसमें आपको 6.74 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले वॉटर ड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ आएगा। 

Samsung Galaxy M34 5G  के कैमरा फीचर की बात करें तो रियर में ट्रिपल कैमरा स्लाट मिलेगा जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन 6GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी जिसमें 25W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। सैमसंग इस डिवाइस को व्हाइट, ग्रीन और पर्पल तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp में अब QR-code से नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर हो जाएगी पूरी चैट, नहीं लेना पड़ेगा बैकअप