Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. WhatsApp में अब QR-code से नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर हो जाएगी पूरी चैट, नहीं लेना पड़ेगा बैकअप

WhatsApp में अब QR-code से नए स्मार्टफोन में ट्रांसफर हो जाएगी पूरी चैट, नहीं लेना पड़ेगा बैकअप

व्हाट्सएप के QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी। चैट को ट्रांसफर करने के लिए आपको बस पुराने क्यूआर कोड को अपने नए स्मार्टफोन में स्कैन करना होगा और पलक झपकते ही पूरी चैट ट्रांसफर हो जाएगी।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jul 01, 2023 07:45 am IST, Updated : Jul 01, 2023 07:46 am IST
WhatsApp, QR code, transfer chats, WhatsApp Update, WhatsApp Chat History, WhatsApp Chat backup, WHa- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो व्हाट्सएप के इस फीचर से चैट बैकअप लेने की समस्या पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।

WhatsApp QR code Chat transfer: आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। दुनिया भर में व्हाट्सएप के प्लेटफॉर में करोड़ों लोग है। यही वजह है कि कंपनी यूजर्स के लिए व्हाट्सएप पर नए नए फीचर्स लाता रहता है। व्हाट्सएप अब एक नया फीचर लेकर आया जिससे  अब आप आसानी से अपनी चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं। 

चैट ट्रांसफर प्रॉसेस को आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप ने QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर  लॉन्च कर दिया है। इस फ़ीचर की मदद से आप अब अपने पुराने फोन की चैट हिस्ट्री को अपने नए फोन में कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके ट्रांसफर कर पाएंगे। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने वाले हैं तो आपके लिए यह फीचर काफी मददगार वाला होने वाला है।

व्हाट्सएप के QR-code बेस्ड लोकल डेटा ट्रांसफर फीचर की जानकारी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने दी। चैट को ट्रांसफर करने के लिए आपको बस पुराने क्यूआर कोड को अपने नए स्मार्टफोन में स्कैन करना होगा और पलक झपकते ही पूरी चैट ट्रांसफर हो जाएगी। 

व्हाट्सएप चैट को ट्रांसफर करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि नए स्मार्टफोन और पुराने स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एक ही हो। अगर ऑपरेटिंग सिस्टम अलग अलग होगा तो आप चैट ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।

QR-code से ऐसे ट्रांसफर होगी चैट

  1. सबसे पहले आपको अपने पुराने स्मार्टफोन में Whatsapp को लॉगिन करना होगा।
  2. अब सेटिंग्स में जाकर चैट्स पर क्लिक करें।
  3. अब आपको चैट में नया चैट ट्रांसफर ऑप्शन दिखेगा।
  4. चैट ट्रांसफर ऑप्शन में क्लिक कीजिए।
  5. अब आपको एक QR कोड दिखाई देगा।
  6. अब आप यह क्यूआर कोड नए स्मार्टफोन के व्हाट्सएप से स्कैन करके आसानी से चैट ट्रांसफर कर सकते हैं।
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement