A
Hindi News टेक न्यूज़ आपके फोन में जरूर होने चाहिए ये 4 ऐप्स, मौसम की अचानक मार से बच जाएंगे, IMD ने दी सलाह

आपके फोन में जरूर होने चाहिए ये 4 ऐप्स, मौसम की अचानक मार से बच जाएंगे, IMD ने दी सलाह

सरकार ने स्मार्टफोन यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि उनके फोन में ये 4 ऐप्स जरूर होने चाहिए। ये ऐप्स मौसम के पूर्वानुमान की सटीक जानकारी देते हैं। ये ऐप्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध हैं।

weather forecasting apps- India TV Hindi Image Source : FREEPIK मौसम वाले ऐप्स

IMD यानी मौसम विभाग ने देश के करोड़ों यूजर्स को सलाह देते हुए कहा कि उनके फोन में ये 4 ऐप्स जरूर होने चाहिए। ये ऐप्स मौसम की सटीक भविष्यवाणी करते हैं। इन ऐप्स के जरिए बारिश से पहले की चेतावनी, वज्रपात की जानकारी आदि मिलती है। ये ऐप्स खास तौर पर किसानों के लिए काफी उपयोगी रहने वाले हैं। उन्हें खेती करने से पहले मौसम की सटीक जानकारी मिलती रहेगी।

भारतीय मौसम विभाग ने पिछले कुछ साल में मौसम पूर्वानुमान के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मौसम के सटीक पूर्वानुमान लगाई जा रही है ताकि लोगों को मौसम खराब होने से पहले चेतावनी जारी की जा सके। नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने तटीय और मैदानी भागों में रहने वाले लोगों को चक्रवात, आंधी-तूफान, वज्रपात और बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट किया जाता है।

लोगों को मौसम संबधित अलर्ट के लिए अलग-अलग कम्युनिकेशन माध्यम का भी सहारा लिया जाता है। मौसम विभाग की वेबसाइट, ई-मेल, SMS और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि यूट्यूब, फेसबुक, X आदि के जरिए लोगों को अलर्ट करने के साथ-साथ इन 4 ऐप्स का भी सहारा लिया जाता है। अगर, आप भी स्मार्टफोन यूजर हैं तो आपके फोन में भी ये 4 ऐप्स जरूर होने चाहिए।

मौसम ऐप

यह सरकारी ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर पर मौजूद है। इस ऐप के जरिए मौसम पूर्वानुमान के साथ-साथ खराब मौसम को लेकर चेतावनी भी जारी की जाती है। ऐप आपको किसी भी तरह के मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी करता है, ताकि आप सतर्क हो सके।

Image Source : dd kishanमेघदूत ऐप

मेघदूत ऐप

जैसा कि नाम से साफ है, यह ऐप बादलों की स्थिति के बारे में जानकारी देता है। इस ऐप को स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन में इंस्टॉल करके बारिश के पूर्वानुमान का पता लगा सकते हैं। इस ऐप को खास तौर पर किसानों के लिए लॉन्च किया गया है। उन्हें फसल बोने, काटने या फिर खाद डालने से पहले मौसम को लेकर अलर्ट मिल जाएगा।

दामिनी ऐप

इस ऐप को IITM ने डेवपल किया है। पिछले कुछ सालों में वज्रपात की वजह के सैकड़ों मौतें हुई हैं। खास तौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा वज्रपात की घटनाएं सामने आती हैं। इस ऐप के जरिए वज्रपात की चेतावनी मिलती है।

Image Source : dd kishanदामिनी ऐप

उमंग ऐप

यह सरकारी ऐप MeitY द्वारा डेवलप किया गया है। इस ऐप के जरिए भी यूजर्स को मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी मिलती है। यह एक मल्टीपर्पस ऐप है, जिसमें कई सुविधाएं मिलती हैं। इस ऐप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें -

Redmi 15C 5G हो गया भारत में लॉन्च, बजट फोन के तौर पर 12,499 रुपये में शानदार ऑप्शन

100 रुपये सस्ता मिल रहा BSNL का 3300GB इंटरनेट वाला प्लान, जानें कब तक है ऑफर