Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 100 रुपये सस्ता मिल रहा BSNL का 3300GB इंटरनेट वाला प्लान, जानें कब तक है ऑफर

100 रुपये सस्ता मिल रहा BSNL का 3300GB इंटरनेट वाला प्लान, जानें कब तक है ऑफर

BSNL यूजर्स के हर महीने 100 रुपये बचाने का जुगाड़ हो गया है। कंपनी अपने 3300GB डेटा वाले ब्रॉडबैंड प्लान के लिए खास ऑफर लेकर आई है। हालांकि, इस ऑफर का लाभ सीमित समय के लिए मिलेगा।

Edited By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 11, 2025 05:51 pm IST, Updated : Dec 11, 2025 05:51 pm IST
BSNL Recharge Plan- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL लगातार अपने सस्ते प्लान से यूजर्स को खुश करती रहती है। भारत संचार निगम लिमिटेड ने खास ऑफर पेश किया है, जिसमें 3300GB वाला ब्रॉडबैंड प्लान 100 रुपये सस्ते में मिल रहा है। बीएसएनएल का यह ऑफर सीमित समय के लिए है। कंपनी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस प्लान की घोषणा की है। इसमें यूजर्स को सुपरफास्ट स्पीड से इंटरनेट का लाभ दिया जाता है।

जानें कब तक है ऑफर

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL India) ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस ऑफर की घोषणा की है। बीएसएनएल का यह ब्रॉडबैंड प्लान 499 रुपये महीने में आता है। इस प्लान में यूजर्स को 60Mbps की सुपरफास्ट स्पीड से 3300GB डेटा हर महीने ऑफर किया जाता है। डेटी की FUP (फेयर यूज पॉलिसी) लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 4Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का लाभ मिलता है।

भारत संचार निगम लिमिटेड फिलहाल यह प्लान 399 रुपये में ऑफर कर रहा है यानी यूजर्स को हर महीने 100 रुपये की बचत होगी। कंपनी के X हैंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्लान को लेने वाले ब्रॉडबैंड Wi-Fi यूजर्स को शुरू के तीन महीने तक 399 रुपये ही देने होंगे। इसके बाद यूजर्स को यह प्लान 499 रुपये प्रति महीने की दर से मिलेगा। इसमें कुल 300 रुपये की बचत होगी।

सिल्वर जुबली प्लान

BSNL ने हाल ही में अपने 25 साल पूरा किए हैं। इस मौके पर कंपनी ने सिल्वर जुबली ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। बीएसएनएल का यह फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान 625 रुपये महीने में आता है। इसमें यूजर्स को 75Mbps की स्पीड से इंटरनेट डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही, कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को 600 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स फ्री में ऑफर करती है। इन 600 में से 127 प्रीमियम चैनल्स मिलेंगे। वहीं, JioHotstar और SonyLIV जैसे OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -

वनप्लस फैंस हुए खुश, OnePlus 15R के साथ यह स्पेशल एडिशन भी होगा लॉन्च

भारत सरकार की iPhone यूजर्स को ये चेतावनी जानी आपने? फौरन कर लें ये 4 काम वर्ना हो जाएगी मुश्किल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement