A
Hindi News टेक न्यूज़ टिकटॉक को लेकर सालों से चल रही अनिश्चितता पर राहत, बन गया ये जॉइंट वेंचर

टिकटॉक को लेकर सालों से चल रही अनिश्चितता पर राहत, बन गया ये जॉइंट वेंचर

टिकटॉक और बाइटडांस निवेशकों के बीच यह समझौता एक लंबी कहानी और महीनों की धीमी प्रगति का नतीजा है।

TikTok- India TV Hindi Image Source : AP टिकटॉक

TIKTOK: अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य को लेकर सालों से चली आ रही अनिश्चितता के बाद ऐप के अमेरिकी कारोबार के लिए एक समझौता हो गया है। नई अमेरिकी यूनिट को TikTok USDS जॉइंट वेंचर नाम दिया गया है। ByteDance ने नए कारोबार में 19.9 परसेंट हिस्सेदारी बरकरार रखी है जबकि बाकी हिस्सेदारी नॉन-चीनी इंवेस्टर्स के एक समूह के पास है, जिसमें ऑरेकल, सिल्वर लेक और MGX (एक अमीराती सरकारी निवेश फर्म) शामिल हैं। इन सभी की 15 परसेंट हिस्सेदारी है। डेल के सीईओ माइकल डेल और अन्य निवेशकों की नई कंपनी में छोटी हिस्सेदारी है।

अमेरिका में अवेलेबल होगा टिकटॉक?

इस समझौते की शर्तें सबसे पहले पिछले महीने लीक हुईं थीं, जब टिकटॉक के सीईओ शौ च्यू ने कथित तौर पर कर्मचारियों को एक ज्ञापन में बताया कि टिकटॉक और बाइटडांस निवेशकों के एक समूह पर सहमत हो गए हैं। इससे यह पक्का हो गया है कि सालों तक बैन के कगार पर रहने के बाद भी ऐप अमेरिका में अवेलेबल रहेगा।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की तारीफ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिन्होंने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ऐप पर बैन  लगाने की कोशिश की थी उन्होंने Truth Social पर एक पोस्ट में इस समझौते की सराहना की। उन्होंने लिखा, "अब इसका स्वामित्व महान अमेरिकी देशभक्तों और निवेशकों के एक समूह के पास होगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा समूह है, और यह एक महत्वपूर्ण आवाज़ बनेगा।" "मुझे बस यही उम्मीद है कि आने वाले लंबे समय तक मुझे उन लोगों द्वारा याद रखा जाएगा जो टिकटॉक का उपयोग करते हैं और इसे पसंद करते हैं।"

अमेरिकी यूजर्स के डेटा की सुरक्षा करेगा जॉइंट वेंचर

टिकटॉक की घोषणा के मुताबिक यह जॉइंट वेंचर ऑरेकल के सुरक्षित अमेरिकी क्लाउड वातावरण के साथ अमेरिकी यूजर्स के डेटा की सुरक्षा करेगा। यह टिकटॉक के एल्गोरिदम को अमेरिकी यूजर्स के डेटा पर फिर से ट्रेंड करेगा और अमेरिका में सामग्री मॉडरेशन का प्रभारी होगा। यूजर्स को अंतर्राष्ट्रीय सामग्री और अगर वो  क्रिएटर्स हैं तो दर्शक भी मिलते रहेंगे। टिकटॉक ने कहा कि जॉइंट वेंचर से मिली सुरक्षा CapCut, Lemon8 और अमेरिका में दूसरी ऐप्स और वेबसाइटों के पोर्टफोलियो को भी कवर करेगी।"

नई यूनिट की देखरेख सात सदस्यीय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से की जाएगी जिनमें से ज्यादातर अमेरिकी हैं। इसमें टिकटॉक के सीईओ शौ च्यू, सिल्वर लेक के को-सीईओ एगॉन डरबन, ऑरेकल के केनेथ ग्लूएक और MGX के डेविड स्कॉट शामिल हैं। एडम प्रेसर जो पहले टिकटॉक में संचालन और विश्वास एवं सुरक्षा प्रमुख थे अब TikTok USDS जॉइंट वेंचर के सीईओ हैं।

ये भी पढ़ें 

गूगल लाया नया 'Me Meme' फीचर, ऐसे बदलें अपनी तस्वीरों को वायरल मीम्स में