Google New AI Feature: गूगल ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिससे यूजर्स अपनी तस्वीरों को मीम में बदल सकते हैं और अपनी क्रिएटिविटी को निखार सकते हैं। नया Me Meme फीचर AI पर बेस्ड है और यूजर्स को मीम बनाने और उन्हें दोस्तों और फैमिली के साथ शेयर करने की सुविधा देता है।
यह फीचर चुनने के लिए कई तरह के टेम्पलेट अवेलेबल कराता है। यूजर्स किसी मौजूदा मीम या किसी अन्य तस्वीर को अपलोड करके उसे कस्टम टेम्पलेट के रूप में यूज कर सकते हैं। टेम्पलेट चुनने के बाद यूजर्स को वह फोटो अपलोड करनी होगी जिसे वे मीम में डालना चाहते हैं। गूगल के मुताबिक बेहतर रिजल्ट के लिए फोटो एक सेल्फी या ऐसी फोटो होनी चाहिए जिसमें चेहरा साफ दिखाई दे।
फिलहाल Me Meme फीचर टेस्टिंग फेज में है और सिर्फ अमेरिका में इंग्लिश में यूजर्स के लिए अवेलेबल है। गूगल की योजना इस फीचर को धीरे-धीरे एंड्रॉइड और iOS दोनों यूजर्स के लिए लॉन्च करने की है।
गूगल का Me Meme फीचर क्या है?
Me Meme फीचर AI का यूज करके यूजर्स के चेहरे को लोकप्रिय मीम टेम्पलेट में ऑटोमैटिक रूप से डाल देता है। इसे मीम बनाना सरल और मज़ेदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यहां तक कि पहली बार यूज करने वालों के लिए भी पूरी प्रक्रिया के दौरान साफ ऑन-स्क्रीन गाइडेंस दिए गए हैं।
Google Photos के Me Meme फीचर का इस्तेमाल कैसे करें, यहां जानिए स्टेप-बाई-स्टेप
- अपने स्मार्टफोन पर Google Photos ऐप खोलें।
- स्क्रीन के नीचे दिए गए Create टैब पर टैप करें।
- Me Meme ऑप्शन ढूंढें। अगर यह अवेलेबल नहीं है, तो हो सकता है कि आपको अपने अकाउंट में फीचर के आने का इंतजार करना पड़े।
- पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को प्रोसेस में मदद करने के लिए स्क्रीन पर इंस्ट्रक्शंस दिखाई देंगे।
- अवेलेबल ऑप्शन्स में से एक मीम टेम्प्लेट चुनें।
- आप कस्टम टेम्प्लेट के रूप में इस्तेमाल करने के लिए एक मीम या कोई दूसरी इमेज भी अपलोड कर सकते हैं।
- वह इमेज अपलोड करें जिसे आप मीम में डालना चाहते हैं।
- Generate पर टैप करें।
- अगर आप रिजल्ट से खुश हैं तो आप मीम को सेव कर सकते हैं या सीधे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
- जरूरत पड़ने पर अलग आउटपुट पाने के लिए Regenerate पर टैप करें।
ये भी पढ़ें
भारत में Apple ने अब तक का सबसे सफल साल दर्ज किया, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मिली खूब मदद