Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. भारत में Apple ने अब तक का सबसे सफल साल दर्ज किया, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मिली खूब मदद

भारत में Apple ने अब तक का सबसे सफल साल दर्ज किया, बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मिली खूब मदद

एप्पल ने भारत में बनाए गए 50 अरब डॉलर (लगभग 45 लाख करोड़ रुपये) वैल्यू के आईफोन मॉडल की शिपिंग करके एक नया मुकाम हासिल किया है और इसका फायदा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के रूप में मिला है।

Written By: Meenakshi Prakash @meenakshiprakas
Published : Jan 25, 2026 07:52 pm IST, Updated : Jan 25, 2026 07:52 pm IST
Apple Office- India TV Hindi
Image Source : TIM COOK/X एप्पल ऑफिस

Apple: कहा जा रहा है कि भारत में Apple ने अब तक का अपना सबसे सफल साल दर्ज किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार के आंकड़ों से पता चलता है कि क्यूपर्टिनो स्थित इस तकनीकी दिग्गज कंपनी की भारत में 2025 में बिक्री में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई, जिससे उसे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिली। एप्पल के इस दमदार प्रदर्शन के बावजूद भारत में समग्र स्मार्टफोन बाजार लगभग स्थिर रहा, जिसमें पूरे साल लगभग 152 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई।

भारत में iPhone की बिक्री में उछाल

मार्केट एनालिसिस फर्म काउंटरपॉइंट रिसर्च के बाजार आंकड़ों का हवाला देते हुए TechCrunch ने बताया है कि भारत में Apple के iPhone की बिक्री में 2025 में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई जिससे इसकी बाजार हिस्सेदारी 2024 के लगभग 7 परसेंट से बढ़कर रिकॉर्ड 9 परसेंट हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक यह क्यूपर्टिनो स्थित इस तकनीकी दिग्गज कंपनी का भारत में अब तक का सबसे अच्छा सालाना प्रदर्शन है।

इंडस्ट्री जानकारों का मानना ​​है कि इस बढ़ोतरी का श्रेय कई बातों को जाता है जिनमें लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज से लेकर पिछले साल की iPhone 16 सीरीज और नॉन-फ्लैगशिप iPhone 16e तक फैले एक्सटेंडेड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो शामिल हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों पर आईफोन मॉडलों की व्यापक उपलब्धता, साथ ही बिना किसी लागत वाली ईएमआई और बैंक ऑफर जैसे आसान वित्तपोषण विकल्पों ने भी एप्पल के मजबूत प्रदर्शन में योगदान दिया। वहीं आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में स्मार्टफोन की कुल बिक्री 2025 में लगभग 152-153 मिलियन यूनिट्स पर स्थिर रही।

हाल के सालों में एप्पल धीरे-धीरे अपने मैन्यूफक्चरिंग सेंटर्स को चीन से अन्य देशों में ट्रांसफर कर रहा है जिनमें भारत भी एक नया असेंबली हब है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इस तकनीकी दिग्गज कंपनी ने भारत में निर्मित 50 अरब डॉलर (लगभग 45 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के आईफोन मॉडल की शिपिंग करके एक नया मुकाम हासिल किया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष के आखिर तक अभी भी कुछ महीने बाकी हैं इसलिए यह संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

Republic Day 2026: इन गूगल जेमिनी प्रॉम्प्ट्स को हिंदी में लिखकर बनाएं देशभक्ति में रंगी तस्वीरें

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tech News से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement