A
Hindi News टेक न्यूज़ न OTP, न कैप्चा भरने की झंझट, WhatsApp से सीधे डाउनलोड होगा Aadhaar Card, जानें पूरा प्रोसेस

न OTP, न कैप्चा भरने की झंझट, WhatsApp से सीधे डाउनलोड होगा Aadhaar Card, जानें पूरा प्रोसेस

आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अब न तो OTP दर्ज करना होगा और न ही कैप्चा का इस्तेमाल होगा। आप वॉट्सऐप के जरिए सिर्फ एक Hi लिखकर अपने आधार कार्ड का PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

Aadhaar Card WhatsApp download- India TV Hindi Image Source : UIDAI, WHATSAPP वॉट्सऐप से सीधे डाउनलोड होगा आधार कार्ड

अब आधार कार्ड की सुविधा WhatsApp पर भी मिलने वाली है। UIDAI की इस खास सर्विस में आप आधार कार्ड का PDF अपने वॉट्सऐप पर प्राप्त कर सकते हैं। आपको इसके लिए UIDAI की वेबसाइट, ऐप आदि पर नहीं जाना होगा। आप सीधे अपने वॉट्सऐप पर आधार कार्ड का PDF डाउनलोड कर पाएंगे। UIDAI की वेबसाइट या ऐप से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए OTP, कैप्चा आदि दर्ज करने की जरूरत होती है। इस खास सर्विस में बिना OTP या कैप्चा भरे ही आप अपने आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे।

Aadhaar कार्ड हमारे लिए खास डॉक्यूमेंट बन गया है। सिम खरीदने से लेकर रेलवे या फ्लाइट टिकट बुक करने के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है। बच्चों के एडमिशन से लेकर एग्जाम के लिए भी आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड की सुविधा अगर आपको बस एक क्लिक में वॉट्सऐप पर मिल जाए तो आपके कई काम आसान बन जाते हैं।

UIDAI ने अपने आधिकारिक X हैंडल से इस खास WhatsApp सर्विस की घोषणा की है। इसमें आधार कार्ड धारक बस एक मैसेज करके अपने आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी यानी PDF प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए एक स्पेशल हेल्पलाइन नंबर - +91-9013151515 जारी किया गया है। अपने वॉट्सएप में जाकर इस नंबर पर आपको बस एक Hi लिखना है और आपके आधार कार्ड से जुड़ी कई सुविधाएं मिल जाएगी।

WhatsApp से आधार कार्ड कैसे करें डाउनलोड

  1. सबसे पहले अपने फोन में आधार हेल्पलाइन नंबर - +91-9013151515 सेव करें।
  2. अब वॉट्सऐप ओपन करें और इस नंबर पर 'Hi' लिखकर मैसेज भेजें।
  3. फिर आपके पास आधार कार्ड से जुड़ी कई सेवाओं का विकल्प मिलेगा।
  4. इनमें से आप डाउनलोड आधार वाले ऑप्शन को चुनें।
  5. फिर आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपके आधार कार्ड का PDF होगा।
  6. इसे डाउनलोड करें और आधार कार्ड का इस्तेमाल करें।
  7. PDF फाइल ओपन करने के लिए आपको अपने एरिया का पिन कोड पता होना चाहिए।

FAQs

1. WhatsApp से आधार कार्ड डाउनलोड करना सुरक्षित है?
Ans. जी हां, यह आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर है। अगर, आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है, तब ही आप इस वॉट्सऐप हेल्पलाइन के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं यानी यह सुविधा पूरी तरह सुरक्षित है।

2. WhatsApp के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क देना होगा?
Ans. नहीं, आधार कार्ड की यह वॉट्सऐप हेल्पलाइन फ्री ऑफ कॉस्ट है यानी आधार कार्ड का PDF डाउनलोड करने के लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Starlink की इन-फ्लाइट WiFi पर तीखी बहस, एयरलाइंस कंपनी के CEO ने Elon Musk को बताया 'इडियट'