A
Hindi News टेक न्यूज़ 28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 140 रुपये में, इन्हें मिलेगा नए ऑफर का फायदा

28 दिनों की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान 140 रुपये में, इन्हें मिलेगा नए ऑफर का फायदा

नामी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने देश में 140 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान कुछ खास कस्टमर्स के लिए लॉन्च किया है, इसकी खास बातें जानें।

Special Recharge Plan Offer- India TV Hindi Image Source : FREEPIK स्पेशल रिचार्ज प्लान ऑफर

Vi Recharge Plan Offer: अगर आपको ऐसा प्लान मिल जाए जिसमें 140 रुपये के रिचार्ज पर 28 दिनों की वैलिडिटी और 2जीबी डेटा रोज मिल रही हों तो इसको जानकर खुशी हो सकती है। ऐसा ही एक प्लान वोडाफोन आइडिया यानी Vi ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसके जरिए कुछ खास यूजर्स को अनमिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट भी मिल रहे हैं। Vi के इस प्लान में आपको 140 रुपये में 28 दिन सिम एक्टिव रखने की सुविधा मिल सकती है। इस प्लान में 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 2जीबी डेटा और 300 एसएमएस की फैसलिटी मिलेगी। ये प्लान Vi ने कुछ खास मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। Vi ने HMD मोबाइल के साथ मिलकर अपना नया Vi – HMD SUPER SAVER OFFER पेश किया है। 

कब से कब तक लागू है ये प्लान

इस प्लान को कंपनी ने 14 जनवरी 2026 से 30 जून 2026 तक के लिए लॉन्च किया है और इच्छुक कस्टमर्स इसके लिए Vi के रिटेल स्टोर्स और ऑथराइज्ड स्टोर पर जाकर सिम ले सकते हैं। 

जानिए प्लान के क्या-क्या हैं फायदे

कंपनी के मुताबिक 140 रुपये के प्लान में वो सारे बेनेफिट दिए जा रहे हैं जो कि 199 रुपये वाले प्लान में मिलते हैं तो इफेक्टिव रूप से ग्राहकों को हर रिचार्ज पर 59 रुपये बचाने का मौका मिल रहा है। ये बेनेफिट फर्स्ट रिचार्ज से लेकर 12 महीनों तक चलता रहेगा। इस तरह हर रिचार्ज पर 59 रुपये की बचत हो सकती है जैसे कि 12 महीनों में 708 रुपये का फायदा आपको मिल सकता है। इसके अलावा एक शर्त ये है कि सिम चालू होने के 30 दिनों के अंदर आपको  140 रुपये का पहला रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद आपके 28 दिनों के लिए  2 जीबी डेटा डेली, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS का बेनेफिट मिल सकेगा।

किन कस्टमर्स को मिलेगा इस ऑफर का फायदा

जिन कस्टमर्स ने 24 दिसंबर 2025 के बाद HMD 100, HMD 101 & Nokia 105 Classic feature phone खरीदा है वो इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं। ये रिचार्ज प्लान केवल HMD 100, HMD 101 & Nokia 105 Classic feature phones वाली डिवाइस पर अवेलेबल है। अगर आप प्लान की शर्ते पूरी नहीं करते हैं तो आपको बेसिक ओपन मार्केट रिचार्ज प्लान की ही तरह 140 रुपये में 15 दिनों के लिए ये प्लान बेनेफिट मिल सकेंगे।

बेनेफिट के लिए ध्यान रखनी होगी ये बात

हालांकि ये 140 रुपये का रिचार्ज प्लान बेसिक फीचर फोन इस्तेमाल करने वालों के लिए ही काम का है और इसके तहत अगर आप सिम किसी और स्मार्टफोन में डालने की कोशिश करते हैं तो इसके बेनेफिट अस्थाई रूप से बंद हो जाते हैं जिनमें 28 दिनों की वैलडिटी और डेटा बेनेफिट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें  

Motorola Signature के लॉन्च से पहले जाननी है इसकी कीमत? यहां हो गया खुलासा