A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple Watch पर बिना iPhone भी इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे करेगा काम

Apple Watch पर बिना iPhone भी इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp, जानिए कैसे करेगा काम

अब बिना आईफोन करीब रखे हुए यूजर्स अपनी कलाई पर ही मैसेज पढ़ पाएंगे, उनका जवाब दे पाएंगे और इसके साथ कई और फीचर्स का मजा बैठे-बैठे ले सकेंगे।

WhatsApp- India TV Hindi Image Source : WHATSAPP/X व्हाट्सएप

WhatsApp on Apple Watch: आखिरकार WhatsApp ने वो फैसिलिटी दे ही दी जिसका एप्पल वॉच यूजर्स को कब से इंतजार था। WhatsApp ने एप्पल वॉच यूजर्स के लिए स्टैंडअलोन व्हाट्सऐप ऐप लॉन्च कर दिया है। इसके बाद अब यूजर्स अपनी एप्पल वॉच पर व्हाट्सऐप मैसेज पढ़ पाएंगे, रिप्लाई कर पाएंगे. वॉइस नोट भेज पाएंगे और इसके साथ ही कॉल अलर्ट भी ले पाएंगे। ये सब फीचर्स उनके आईफोन के बिना करीब हुए भी एक्सेस कर पाएंगे। ये एप एंड-टू एंड इन्क्रिप्शन, बेहतर चैट व्यू के साथ एप्पल वॉच सीरीज 4 और इसके नए वेरिएंट्स पर सपोर्ट करेगी। यानी अब बिना आईफोन करीब रखे हुए यूजर्स अपनी कलाई पर ही मैसेज पढ़ पाएंगे, उनका जवाब दे पाएंगे और इसके साथ कई और फीचर्स का मजा बैठे-बैठे ले सकेंगे।

WhatsApp का ये कदम अब तक का सबसे बड़ा क्रॉस-प्लेटफॉर्म विस्तार है और इसके जरिए WhatsApp मल्टी-डिवाइस एक्सपीरिएंस जैसे फोन, डेस्कटॉप, लैपटॉप से लेकर वियरेबल्स पर भी मुहैया कराने में सक्षम हो गया है। 4 नवंबर से ये सेवा शुरू हो चुकी है और जिनके पास भी एप्पल वॉच सीरीज 4 या उससे ऊपर का वर्जन है, वो इसका फायदा ले सकते हैं। अभी तक WhatsApp यूजर्स केवल सीमित नोटिफिकेशन और पहले से सेट किए हुए प्रीसेट रिप्लाई भेज सकते थे लेकिन अब स्मार्टवॉच पर ही फुल मैसेजिंग सर्विस उपलब्ध होने के साथ और भी कई फीचर्स मिल रहे हैं। जैसे कि-

कलाई पर ही पूरा मैसेज पढ़ सकते हैंः अपने स्मार्टवॉच की वॉच स्क्रीन पर ही पूरा मैसेज देख और पढ़ सकते हैं।

बोलकर भी दे सकते हैं मैसेज का जवाबः आप बोलकर, इमोजी या ताजे रिस्पॉन्स की मदद से रिप्लाई कर सकते हैं क्योंकि ये ऐप क्विक रिप्लाई सपोर्ट के साथ आ गई है।

वॉइस नोट भेज और सुन सकते हैंः आप अपने हैंडसेट को छुए बिना वॉइस मैसेज भेज और सुन सकते हैं।

इमेज और स्टिकर्स की बेहतर विजिबिलिटीः एप्पल वॉच के कंपेटेबिल मॉडल्स पर सभी स्टिकर्स और ईमोजी काफी स्पष्ट देख सकते हैं।

स्मार्टवॉच पर ही नोटिफिकेशनः हालांकि ये फीचर पहले भी था लेकिन इस बार ये और बेहतर अपडेट्स के साथ आया है।

WhatsApp ने ये साफ किया है कि एप्पल वॉच पर आने वाले सभी मैसेज और कॉल एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड होंगे। ये ठीक उसी तरह होगा जैसे मोबाइल और डेस्कटॉप पर होता है। Apple Watch Series 4 और watchOS 10 के लिए आईफोन पर WhatsApp लेटेस्ट वर्जन के साथ इंस्टॉल्ड है।

WhatsApp को एप्पल वॉच पर इंस्टॉल करने के स्टेप्स

ऐप स्टोर की मदद से अपने आईफोन पर WhatsApp को अपडेट करें।

आईफोन पर वॉच ऐप को ओपन करें।

एवेलेबल एप्स पर जाएं।

WhatsApp के आगे जो इंस्टॉल लिखा है, इस पर टैप करें।

अपनी एप्पल वॉच पर जाएं और WhatsApp खोलकर वहां साइन इन कर लें।

नोटिफिकेशन्स को इनेबल करें और आपके स्मार्टवॉच पर मैसेज आने शुरू हो जाएंगे।

एक बार कनेक्ट होने के बाद आपकी एप्पल वॉच अकेले भी काम कर सकती है, यानी अगर आपका आईफोन आपके आस-पास नहीं है तो भी इस पर व्हाट्सऐप चलता रहेगा। हां लेकिन इसके लिए एप्पल वॉच को या तो वाई-फाई या मोबाइल कनेक्टिविटी की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें

चार्जर से जुड़ी सरकार की ये चेतावनी नजरअंदाज की तो पड़ेगी भारी, फोन ही बन सकता है मुसीबत