A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp के करोड़ों यूजर्स की मौज, आ रहे कई तगड़े फीचर्स जो बदल देंगे चैटिंग का अंदाज

WhatsApp के करोड़ों यूजर्स की मौज, आ रहे कई तगड़े फीचर्स जो बदल देंगे चैटिंग का अंदाज

वॉट्सऐप में जल्द ही 5 नए और तगड़े फीचर्स जुड़ने वाले हैं, जो आपके चैटिंग का अंदाज पूरी तरह से बदल देगा। वॉट्सऐप के इन फीचर्स को हाल ही में बीटा वर्जन में देखा गया है।

WhatsApp, Whatsapp upcoming features- India TV Hindi Image Source : UNSPLASH वॉट्सऐप में आने वाले हैं 5 नए तगड़े फीचर्स

WhatsApp पर जल्द ही 5 नए और तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं, जो आपके चैटिंग के अंदाज को पूरी तरह से बदल देंगे। मेटा का इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म फिलहाल इन फीचर्स को चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद वॉट्सऐप के इस फीचर को आप इस्तेमाल कर सकेंगे। इन फीचर्स को एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स को ध्यान में रखकर टेस्ट किया जा रहा है। भारत में वॉट्सऐप के करीब 80 करोड़ यूजर्स हैं। ऐसे में इन फीचर्स का लाभ करोड़ों लोगों को मिलने वाला है।

वॉट्सऐप में जो 5 नए फीचर्स टेस्ट किए जा रहे हैं वो यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल देंगे। साथ ही, यूजर्स बस एक बटन से बीटा टेस्टिंग के लिए खुद को उपलब्ध करा सकेंगे। इसके अलावा कवर इमेज कंट्रोल, लिंक प्रिव्यू और स्टेटस प्राइवेसी इंफो जैसे नए ऑप्शन यूजर्स को मिलेंगे, जो वॉट्सऐप पर चैटिंग को और भी पर्सनलाइज्ड बना सकेंगे।

कवर फोटो प्राइवेसी

वॉट्सऐप पर इस फीचर को प्राइवेसी कंट्रोल के तौर पर टेस्ट किया जा रहा है। इस फीचर को आईफोन यूजर्स के लिए iOS 26.1.10.73 वर्जन पर देखा गया है। इसमें यूजर्स को अपने वॉट्सऐप चैट के कवर फोटो की प्राइवेसी को कंट्रोल करने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर अपने हिसाब से अपने कवर फोटो की प्राइवेसी को सेट कर पाएंगे। उनके पास ये ऑप्शन रहेगा कि कौन उनके कवर फोटो को देख सकता है और कौन नहीं देख सकता है।

स्टिकर सजेशन

इस फीचर को भी आईफोन यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा रहा है। बाद में इसे एंड्रॉइड यूजर्स के लिए टेस्ट किया जा सकता है। iOS 26.1.10.72 वर्जन में इस नए फीचर को स्पॉट किया गया है। इसमें यूजर्स को चैटिंग के दौरान एक्युरेट स्टिकर सजेशन मिलेगा यानी उन्हें स्टिकर सर्च करने की जरूरत नहीं होगी। वॉट्सऐप में ही स्टिकर का ऑटोमैटिक सजेशन मिलने लगेगा।

स्टेटस प्राइवेसी इंफो

WABetainfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.26.2.9 में टेस्ट किया जा रहा है। इसमें यूज्स को स्टेटस प्राइवेसी इंफो नजर आ रहा है, जिसमें यूजर्स को स्टेटस की प्राइवेसी को दोबारा जांचने का ऑप्शन मिल रहा है। यूजर अपने वॉट्सऐप स्टेटस की प्राइवेसी को अपने हिसाब से सेट कर पाएंगे।

क्लियर लिंक प्रिव्यू

वॉट्सऐप ने हाल ही में इस फीचर को iOS 26.1.74 अपडेट के साथ रोल आउट किया है। इसमें यूजर्स को मैसेज में लंबे लिंक की बजाय जरूरी इंफॉर्मेशन ही दिखाई देता है। इसमें यूजर्स को लिंक की जगह वेबपेज का इमेज, सेकेंड लेवल डोमेन नेम आदि दिखाई देगा। इस फीचर को भी सिक्योरिटी रीजन से लाया गया है ताकि यूजर को फर्जी लिंक की पहचान हो सके। 

बीटा टेस्टर बटन

वॉट्सऐप में जल्द ही यूजर को सेटिंग्स में एक नया बटन मिलने वाला है, जिसके ऑन और ऑफ करने से वो बीटा अपडेट्स और रेगुलर अपडेट्स को स्विच कर सकेंगे। यूजर अगर बीटा टेस्टर बनना चाहते हैं तो इस बटन को ऑन कर देंगे। इसके बाद यूजर्स क वॉट्सऐप के नए फीचर को टेस्ट करने का रेकोमेंडेशन मिलेगा।

यह भी पढ़ें - फोन में ऑन कर लें ये तीन सेटिंग्स, आपका WhatsApp कभी नहीं होगा हैक