Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. टिप्स और ट्रिक्स
  4. फोन में ऑन कर लें ये तीन सेटिंग्स, आपका WhatsApp कभी नहीं होगा हैक

फोन में ऑन कर लें ये तीन सेटिंग्स, आपका WhatsApp कभी नहीं होगा हैक

अपने फोन में तीन इंपोर्टेंट सेटिंग्स ऑन कर ली है तो वॉट्सऐप अकाउंट को हैक होने से बचाया जा सकता है। आपने निजी चैट्स और डेटा हैकर्स के हाथ नहीं लगेंगे।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jan 20, 2026 01:03 pm IST, Updated : Jan 20, 2026 01:35 pm IST
WhatsApp, Whatsapp hack- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH वॉट्सऐप को हैक होने से कैसे बचाएं

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। वॉट्सऐप के भारत में 85 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आजकल कई सरकारी विभाग भी वॉट्सऐप के जरिए लोगों के साथ जुड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाए तो आपके फोटोज, निजी चैट्स, डॉक्यूमेंट्स आदि हैकर्स के हाथ लग सकते हैं। वॉट्सऐप को सुरक्षित रखना बेहद आसान है। सरकर की साइबर सिक्योरिटी एजेंसी I4C ने इसे लेकर एक शॉर्ट वीडियो जारी किया है, जिसमें वॉट्सऐप को हैक होने से बचाने के लिए 3 महत्वपूर्ण सेटिंग्स ऑन कर लें।

ऑन कर लें ये 3 सेटिंग्स

Meta का इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पूरी तरह एनक्रिप्टेड है, जिसकी वजह से इस प्लेटफॉर्म पर की गई बातचीत केवल सेंडर और रिसीवर तक ही सीमित रहते हैं। ऐसे में इसके हैक होने से आपकी निजी बातचीत किसी और के हाथ लग सकती है और आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। वॉट्सऐप को हैक होने से बचने के लिए अपने फोन में तीन सेटिंग्स को जरूर चेक करें।

1. लिंक्ड डिवाइसेज

अगर, आपका वॉट्सऐप आपके फोन के अलावा किसी और डिवाइस में ऑन होगा तो आपकी निजी चैट वहां से एक्सेस की जा सकती है। इसके लिए आपको अपने वॉट्सऐप में जाकर लिंक्ड डिवाइसेज को चेक करते रहना चाहिए। अगर, आपके वॉट्सऐप के लिंक्ड डिवाइस में कोई अनजान डिवाइस दिखाई दे तो उसे तुरंत लिंक्ड डिवाइस से रिमूव कर दें। ऐसा करने से आपका वॉट्सऐप केवल उन डिवाइसेज में लॉग-इन रहेंगे, जिनका एक्सेस आपके पास है।

Whatsapp settings

Image Source : INDIA TV
वॉट्सऐप की सेटिंग्स

2. एडवांस प्राइवेसी सेटिंग्स

वॉट्सऐप के एडवांस प्राइवेसी सेटिंग्स को भी आपको चेक करना चाहिए। वॉट्सऐप में ऊपर दिए गए तीन डॉट्स वाले मैन्यू पर टैप करें। यहां आपको सेटिंग्स में प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा। यहां जाने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और एडवांस सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको तीनों ऑप्शन- ब्लॉक अननोन अकाउंट मैसेज, प्रोटेक्ट आईपी अड्रेस इन कॉल्स और डिसेबल लिंक प्रिव्यू को इनेबल कर देना होगा। ये ऑप्शन फोन पर अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करता है। साथ ही, इन नंबरों से आने वाले मैसेज में दिए लिंक को भी डिसेबल कर देता है।

3. टू-स्टेप वेरिफिकेशन

वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन को ऑन करके रखना चाहिए। ऐसा करने से अगर कोई भी आपके अकाउंट को कहीं और एक्सेस करने की कोशिश करेगा तो बिना सिक्योरिटी कोड के लॉग-इन नहीं हो पाएगा। आपके मोबाइल नंबर और ई-मेल अड्रेस पर सिक्योरिटी कोड आएगा। उसके बिना आपके वॉट्सऐप को कहीं और एक्सेस नहीं किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें - Realme के 10001mAh बैटरी वाले फोन की लॉन्च डेट कंफर्म, भारत में इस दिन मारेगा एंट्री

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Tips and Tricks से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें टेक

Advertisement
Advertisement
Advertisement