A
Hindi News टेक टिप्स और ट्रिक्स साइबर फ्रॉड का नया तरीका, Android यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती

साइबर फ्रॉड का नया तरीका, Android यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलती

साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका ढूंढ़ लिया है। एंड्रॉइड यूजर्स को साइबर अपराधियों के इस नए तरीकों से बचकर रहना चाहिए नहीं तो लाखों की ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Online fraud- India TV Hindi Image Source : FILE ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका

नई टेक्नोलॉजी के आने के साथ-साथ ऑनलाइन फ्रॉड की भी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। साइबर क्रिमिनल्स लगातार नए तरीकों से लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। कभी रिवॉर्ड के नाम पर, कभी फ्री गिफ्ट के नाम पर तो कभी अन्य किसी लुभावने ऑफर से लोगों को अपनी जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं। हालांकि, एजेंसियों द्वारा साइबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऑनलाइन ठगी को लेकर लोगों की सतर्कता भी बढ़ी है, लेकिन क्रिमिनल्स ने अब एक और नया तरीका खोज लिया है, जिसकी वजह से करोड़ों Android फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ठगी के शिकार हो सकते हैं।

क्या है नया तरीका?

साइबर अपराधी एंड्रॉइड यूजर्स के फोन में फर्जी ऐप के APK फाइल इंस्टॉल करके ठगी का शिकार बना रहे हैं। हाल ही में ऐसा एक मामला तेलंगाना से आया है, जहां 59 साल के व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी की गई है। साइबर क्रिमिनल्स ने खुद को बैंक का अधिकारी बताकर उसे अकाउंट का पता अपडेट करने के लिए कहा।

अपराधियों ने पता अपडेट करने के लिए APK फाइल भेजी और फोन में इंस्टॉल करने के लिए कहा। फाइल इंस्टॉल होते ही साइबर क्रिमिनल्स को व्यक्ति के फोन का एक्सेस मिल गया। कुछ ही देर में उसके अकाउंट से 3.92 लाख रुपये निकाल लिए गए।

क्या होती हैं APK फाइल्स?

APK यानी एंड्रॉइड पैकेज किट एक सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है, जिसके एंड्रॉइड स्मार्टफोन में किसी ऐप को मैनुअली इंस्टॉल किया जा सकता है। ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होती है। यह पैकेज फाइल खास तौर पर ऑफलाइन ऐप इंस्टॉल करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, फोन के ऑनलाइन आते ही इंस्टॉल हुआ ऐप अपडेट हो जाता है। 

हालांकि, साइबर एक्सपर्ट्स यूजर्स को किसी भी अनजान APK फाइल्स को फोन में इंस्टॉल करने से मना करते हैं। यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से वेरिफाइड ऐप्स को ही डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। फोन में ऐप इंस्टॉल करते समय कैमरा, फाइल्स, फोन, फोटोज आदि के एक्सेस का परमिशन मांगा जाता है। साइबर अपराधी APK फाइल को इंस्टॉल करते समय आपके फोन के सभी परमिशन उस ऐप को दे देते हैं, जिसकी वजह से आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है।

APK फाइल को इंस्टॉल करने से कैसे रोकें?

आम तौर पर सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन में अनजान स्त्रोत से APK फाइल इंस्टॉल करना ब्लॉक होता है। हालांकि, यूजर्स फोन की सेटिंग्स में जाकर Install from Unknown Source वाला ऑप्शन ऑन कर देते हैं, जिसके बाद फोन में APK फाइल्स को आसानी से इंस्टॉल किया जाता है।

ऐसे में आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Install from Unknown Source वाले ऑप्शन में जाकर इसके टूगल को ऑफ कर दें। साथ ही, आपको किसी अनजान शख्स के द्वारा भेजे गए मैसेज, लिंक आदि को नहीं ओपन करना चाहिए। आपकी सतर्कता ही आपको इस तरह के फ्रॉड से बचा सकती है।

यह भी पढ़ें -

8 जुलाई को लॉन्च होंगे OnePlus Nord सीरीज के दो सस्ते 5G फोन, कंपनी ने कंफर्म की डेट