A
Hindi News तेलंगाना गूगल के उपाध्यक्ष ने तेलंगाना के सीएम रेड्डी से की मुलाकात, सरकार के साथ पार्टनरशिप करने की इच्छा

गूगल के उपाध्यक्ष ने तेलंगाना के सीएम रेड्डी से की मुलाकात, सरकार के साथ पार्टनरशिप करने की इच्छा

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी और गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने आज मुलाकात की है। इस मीटिंग के दौरान टेक कंपनी गूगल ने राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है।

chandrashekhar thota- India TV Hindi Image Source : X तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी और गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा

गूगल के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर थोटा ने गुरुवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए.रेवंत रेड्डी के साथ शिष्टाचार मुलाकात की और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई। AI के हर क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना पर गूगल के अधिकारी ने कहा कि उनकी कंपनी कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य में राज्य के लिए डिजिटलीकरण एजेंडा विकसित करने को सरकार के साथ साझेदारी कर सकती है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘गूगल के उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर थोटा ने मुख्यमंत्री से तेलंगाना में निवेश पर चर्चा की और सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की है।’’ 

अपने बयान में थोटा के हवाले से कहा गया है कि कंपनी (गूगल) के पास तेलंगाना के नागरिकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने की टेक्नोलॉजी और विशेषज्ञता है। रेड्डी ने Google Maps और Google Earth मंच का उपयोग करके सड़क सुरक्षा में सुधार के तरीकों पर भी चर्चा की। 

गूगल भारत से शुरू करेगा ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा 

वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि ‘गूगल मैप्स’ इस साल की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करेगा। कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिसंबर 2023 में ये जानकारी दी थी। यह गूगल द्वारा भारत से शुरू की जाने वाली पहली वैश्विक सेवा होगी। इस सेवा के तहत मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा साझा की गई लोकेशन के निकटतम ‘लैंडमार्क’ (मुख्य स्थान) और वहां से लोकेशन की दिशा का पता चल सकेगा। गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महा प्रबंधक मिरियम डैनियल ने कहा, ‘‘हम भारत से पहली बार नया नवोन्मेष- ‘गूगल मैप्स’ पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ पेश कर रहे हैं, जिससे हमारे उपयोगकर्ताओं को स्थानों के पते को पहले से बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।’’  

ये भी पढ़ें-